scorecardresearch
 

OMG! कोल्ड ड्रिंक-चिप्स नहीं इस वेंडिंग मशीन से निकलता है भालू का मांस

मीट लवर्स के लिए जापान के अकीता में Tazawako स्टेशन पर एक खास भालू के मांस के लिए वेंडिंग मशीन लगी है. जिससे बीअर मीट यानी भालू का मांस लिया जा सकता है. इसके लिए 13 पाउंड यानि लगभग 1325.75 रु चुकाने होते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आपने वह वेंडिंग मशीन तो देखी होगी जिसमें पैसे डालकर कोल्डड्रिंक और चिप्स लिए जा सकते हैं. लेकिन क्या आपने  बीअर मीट  वाली वेंडिंग मशीन देखी है. दरअसल जापान के अकीता में Tazawako स्टेशन पर मीट लवर्स के लिए ऐसी ही मशीन इंस्टाल की गई है.

Advertisement

यहां एक ऐसी वेंडिंग मशीन लगी है जिससे बीअर मीट यानी भालू का मांस लिया जा सकता है. इसके लिए 13 पाउंड यानि लगभग 1325.75 रु चुकाने होते हैं. मशीन पिछले साल नवंबर में अकिता में तजावाको स्टेशन के पास लगाई गई थी. स्थानीय रेस्तरां सोबा गोरो ने टूरिस्टों के लिए खाने में कुछ नया परोसने के इरादे से इसे लगाया है. हालांकि भालू का मांस खाना और मिलना इतना आम नहीं है.

जापान के राष्ट्रीय समाचार पत्र द मेनिची के अनुसार, वेंडिंग मशीन से परोसा जा रहा मांस "स्थानीय रूप से पकड़े गए" जंगली भालू से आता है, और चौबीसों घंटे उपलब्ध रहता है. अखबार ने कहा कि टोक्यो के आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भी इस मांस को खरीदने के बारे में पूछताछ की है. एक स्थानीय हंटर क्लब पहाड़ों में भालुओं को पकड़ता है और फिर उन्हें एक बूचड़खाने में प्रोसेस करता है. यह आमतौर पर भालू के शिकार के मौसम के दौरान किया जाता है. मांस वर्तमान में 2,200 येन - $ 17 के लिए बेचा जाता है जो लगभग £ 13 है  

Advertisement

औसतन, वेंडिंग मशीन एक सप्ताह में मांस के 10 से 15 पैक के बीच बेचती है और स्टॉक की कमी के कारण अक्सर सप्लाई समाप्त हो जाती है. सोबा गोरो के एक प्रवक्ता ने द मेनिची को बताया कि भालू के मांस का स्वाद "साफ" होता है और यह "ठंडा होने पर भी सख्त नहीं होता है."

 

Advertisement
Advertisement