एक लड़की को बॉयफ्रेंड की तलाश है. लेकिन वह उसी को अपना बॉयफ्रेंड बनाएगी जो उसकी 54 शर्तें पूरी करता हो. लड़की ने शर्तों की एक लंबी-चौड़ी लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो अब वायरल हो रही है. इसमें नसबंदी कराना भी शामिल है.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का नाम जूली जिंकू (July Jinku) है. मेक्सिको की रहने वाली जूली एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. ट्विटर पर उन्हें 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके करीब डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं. यहां हाल ही में उन्होंने 54 शर्तों की लिस्ट शेयर की है. जूली का कहना है कि इस लिस्ट के नियम जो मानेगा वो उनका बॉयफ्रेंड बनेगा.
बकौल, जूली- वह ऐसे ही किसी शख्स को अपना बॉयफ्रेंड नहीं बनाएंगी. बल्कि उसी लड़के को पार्टनर के तौर चुनेंगी जो उनकी 54 शर्तों को मान जाएगा और उसका पूरी तरह से पालन भी करेगा. जूली ने अपनी शर्तों को तीन पार्ट में डिवाइड किया है. पहला- Top Requirements, दूसरा- Second Priority, तीसरा- Extras.
क्या हैं जूली जिंकू की शर्तें?
इन तीन पार्ट में जूली की 54 शर्तें लिस्टेड हैं. फिलहाल, जूली के इस पोस्ट को ट्विटर पर अब तक 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
जूली ने जो शर्तें बताई हैं उनमें कुछ इस प्रकार हैं- उनका होने वाला बॉयफ्रेंड बच्चा ना चाहता हो, हमेशा उन्हें गिफ्ट दे और खाने पर ले चले. उसे फिजिकल कॉन्टैक्ट बहुत पसंद हो. फेमिनिज्म और LGBT+ मूवमेंट को सपोर्ट करने वाला हो. बहुत ज्यादा धार्मिक ना हो. उसे कार्टून और डरावनी फिल्में पसंद हो.
इसके अलावा होने वाले बॉयफ्रेंड को नशे की लत ना हो. मसालेदार खाना ना खाता हो. सोशल मीडिया पर ज्यादा लड़कियों को फॉलो नहीं करता हो. कोई और गर्लफ्रेंड ना हो. वित्तीय रूप से मजबूत हो. उम्र 25 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही साथ लड़के के पास एक कार होनी चाहिए और उसकी लंबाई जूली से अधिक होनी चाहिए.