सोशल मीडिया पर एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक गुस्साए पति ने विजेता का क्राउन उठाकर जमीन पर पटक दिया. उसने स्टेज पर खूब आतंक मचाया. मामला ब्राजील का है. यहां 'LGBTQIAP+ ब्यूटी पीजेंट' का आयोजन हुआ था. गुस्साए पति ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसकी पत्नी प्रतियोगिता में सेकंड आई थी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट, 'Miss Gay Mato Grosso 2023' कॉन्टेस्ट में शनिवार के दिन ये घटना हुई है. दूसरे स्थान पर नथाली बेकर आई थीं. तभी उनके पति को गुस्सा आ गया. वो स्टेज पर आया और विजेता इमानुएली बेलिनी के सिर से क्राउन उतारा और जमीन पर पटक दिया. इसके बाद पत्नी के बाल खींचे और उसे स्टेज से जबरदस्ती ले गया. घटना के वक्त उसकी पत्नी और विजेता आपस में गले मिल रहे थे.
@HarmlessYardDog "My X-Men is prettier than your X-Men."
— DosXXMaquina (@DuosEquis) May 30, 2023
Man invades beauty pageant and slams crown on stage after "wife" came in second placehttps://t.co/9EShRTqCox pic.twitter.com/I5EsOhMdAv
कानूनी कार्रवाई की जाएगी
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इससे पहले ऐसी ही हिंसा मिस श्रीलंका पीजेंट में अक्टूबर 2022 में देखने को मिली थी. वहीं इस ताजा मामले में प्रतियोगिता का आयोजन करने वाली मेलोनी हेनिस्क ने कहा कि ज्यूरी ने बेलिनी को निष्पक्ष होकर क्वीन घोषित किया है. इसके साथ ही बेकर के पति के इस व्यवहार की निंदा की है. हेनिस्क ने कहा, 'उन्होंने रिजल्ट को उचित नहीं माना और इस सारी असुविधा और क्षति का कारण बने.'
उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ज्यूरी के चुनाव की पुष्टी की जाती है और विजेता को लेकर दुख भी हुआ, कि उन्हें ये सब झेलना पड़ा. इसके साथ ही बेकर के लिए भी दुख हुआ, जो किसी तीसरे शख्स यानी अपने पति के इस व्यवहार के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. अब बेकर के पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.