scorecardresearch
 

100 लड़कों संग डेट पर गई खूबसूरत मॉडल, पर नहीं मिली सफलता!

अप्रैल बनबरी साल 2020 में मिस ग्रेट ब्रिटेन बनी थी. वहीं जब वह किशोरावस्‍था में थी तो उन्‍होंने Anorexia से भी जंग लड़ी थी. वह पेशे से वेडिंग ड्रेस डिजायनर हैं.

Advertisement
X
April Banbury (Instagram)
April Banbury (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व मिस ब्रिटेन रह चुकी हैं अप्रैल
  • अब पेशे से हैं वेडिंग ड्रेस डिजायनर

पूर्व मिस ग्रेट ब्रिटेन अप्रैल बनबरी (April Banbury) अब तक 100 से ज्‍यादा लोगों को डेट कर चुकी हैं. लेकिन अब तक उन्‍हें कोई बॉयफ्रेंड नहीं मिला है. बनबरी पेशे से मॉडल और वेडिंग ड्रेस डिजायनर (Wedding dress designer) हैं. ऐसे में उनकी लगातार दुल्‍हनों से मुलाकात होती रहती है. जो उनसे पूछती हैं कि आखिर आपने शादी क्‍यों नहीं की? लेकिन इस पर अप्रैल का जवाब होता है 'अभी नहीं'.

Advertisement

'द सन' की की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल अब तक 100 से ज्‍यादा लोगों को डेट कर चुकी हैं.  उन्‍होंने बताया कि जब वह बाहर जाती हैं तो उनके साथ ये कम ही होता है कि उन्‍हें कोई बातचीत के लिए आग्रह करे. ऐसे में उन्‍होंने बॉयफ्रेंड ढूंढने के लिए डेटिंग ऐप का भी सहारा लिया. 

दूसरा चांस नहीं देतीं अप्रैल 
अप्रैल ने अपनी कई डेट के किस्‍से शेयर किए हैं. उनके मुताबिक- मैं पिछले साल बेसब्री से सच्‍चे प्‍यार की तलाश कर रही थी. लेकिन मैं किसी को दूसरा चांस नहीं देती हूं. एक डेट के बारे में उन्‍होंने बताया कि शख्‍स उनके पास आया तो उसकी नाक बह रह थी, वह लगातार उसे हाथ से पोंछ रहा था.

एक और शख्‍स उनके संपर्क में आया. जिससे वह फोन पर बात कर रही थी. एक बार मुलाकात के बाद उन्‍होंने उसका नंबर भी ब्‍लॉक कर दिया. एक और शख्‍स ने डिनर के लिए बुलाया था. लेकिन वह चाहता था कि वहां बिल का भुगतान मैं करूं. लेकिन मैं वहां से निकल गई. कुल मिलाकर उनके साथ ऐसे बहुत से किस्‍से हुए, जहां वह डेट को बीच में ही छोड़कर चली आईं. 

Advertisement

2020 में बनी थी मिस ग्रेट ब्रिटेन 
अप्रैल बनबरी साल 2020 में मिस ग्रेट ब्रिटेन बनी थी. वहीं जब वह किशोरावस्‍था में थी तो उन्‍होंने Anorexia से भी जंग लड़ी थी. Anorexia एक ईटिंग डिस्‍ऑर्डर होता है.

वह अब भी अपना सच्‍चा प्‍यार तलाश रही हैं, लेकिन वह कहती हैं कि इसके लिए वह ज्‍यादा चिंतित नहीं हैं. क्‍योंकि वह करियर में बेहतरीन पड़ाव पर हैं. वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए नेशनल कॉस्‍ट्यूम लगातार दूसरे साल बना चुकी हैं. पिछले साल उन्‍होंने मिस वेल्‍स के लिए मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता के लिए ड्रेस डिजायन की थी. 

 

Advertisement
Advertisement