scorecardresearch
 

ये अरबपति अपने बेटे के लिए खरीद रहा 36 करोड़ का गिफ्ट!

एक अरबपति अपने सातवें बच्चें की आने की खुशी में जमकर पैसे उड़ा रहा है. उन्होंने अगस्त में आने वाले बच्चे के लिए 36 करोड़ के Yacht से लेकर लाखों रुपये के कपड़े खरीदने का प्लान किया है.

Advertisement
X
Barrie And Scott (Photo: Instagram)
Barrie And Scott (Photo: Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सातवें बच्चे की तैयारी में गे Throuple
  • बेटे के नाम करना चाहता है करोड़ों का याट

एक अरबपति शख्स अपने सातवें बच्चे के जन्म की तैयारी कर रहा है. खास बात ये है कि वह बेटे के जन्म से पहले ही उसके लिए 36 करोड़ का गिफ्ट खरीद रहा है. 

Advertisement

ब्रिटेन में रहने वाले इस 51 वर्षीय शख्स का नाम बैरी है. वह अपनी बेटी के ही एक्स-बॉयफ्रेंड स्कॉट हचिंसन (27) के साथ शादी करने जा रहे हैं.

हालांकि, बैरी पहले से 56 वर्षीय टोनी के साथ रिलेशन में हैं. बैरी, टोनी और स्कॉट तीनों गे हैं और साथ रहते हैं. बैरी के पहले से ही 6 बच्चे हैं, लेकिन अब वो स्कॉट से सातवें बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं और उसके आने की खुशी में लाखों-करोड़ों रुपये की शॉपिंग कर रहे हैं. 

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में रहने वाला ये Gay Throuple अपने सातवें बच्चें की आने की खुशी में जमकर पैसे उड़ा रहा है. उन्होंने अगस्त में आने वाले बच्चे के लिए 36 करोड़ के Yacht से लेकर लाखों रुपये के कपड़े खरीदने का प्लान किया है. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब बैरी ने ऐसा किया.

Advertisement

इसके पहले भी वो अपने बच्चों के लिए मोटी रकम खर्च करते रहे हैं. उन्होंने अपनी एक बच्ची के लिए 5 करोड़ की रिंग और एक के लिए फ्लैट खरीदा था. 

बैरी को अपने मंगेतर स्कॉट और उसके साथी टोनी से स्पर्म डोनेशन (Sperm Donation) के बाद ट्रिप्लेट्स की उम्मीद थी. लेकिन अब वो सरोगेसी के जरिए एक बेबी बॉय की उम्मीद कर रहे हैं, जिसपर कानूनी हक बैरी और स्कॉट का होगा. रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में उनका बच्चा इस दुनिया में कदम रखेगा. 

बता दें कि बैरी और टोनी के पास 396 करोड़ से अधिक की संयुक्त संपत्ति है. वे अधिकांश पैसों को अपने बच्चों पर खर्च करते हैं. बैरी के पास वर्तमान में ब्रिटेन के एसेक्स में 15,000 वर्गफीट का 59 करोड़ कीमत का एक आलीशान महल है.

गाड़ियों की बात की जाए तो उन्होंने रोल्स-रॉयस और लेम्बोर्गिनी जैसी महंगी कारें भी ऑर्डर की हुई हैं. हालांकि, भारी-भरकम खर्च के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते हैं, लेकिन उन्हें इसकी परवाह नहीं. 
 
गौरतलब है कि बैरी और टोनी को ब्रिटेन का पहला 'गे पिता' (Gay Father) भी कहा जाता है. वो पहली बार 1999 में जुड़वा बच्चों के बाप बने थे. दोनों के स्पर्म और डोनर के एग्स से उनके बच्चे हुए. इसके बाद लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें 'गे पैरेंट्स' का दर्जा मिला.

Advertisement
Advertisement