scorecardresearch
 

अन्नू को दिल दे बैठीं यूपी की संजू, लड़कियों ने रचाई शादी

एक लड़की का नाम संजू रस्तोगी है. जबकि, दूसरी लड़की का नाम अन्नू डे है. 31 साल की अन्नू मूलतः पश्चिम बंगाल से हैं. वहीं, संजू उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली हैं. वो 21 साल की है. एक वीडियो में संजू ने बताया कि अन्नू से उनकी मुलाकात जनवरी, 2021 में दिल्ली में हुई थी.

Advertisement
X
दोनों लड़कियों ने खुद बताई अपनी लव स्टोरी (फोटो- Instagram/rastogis209
दोनों लड़कियों ने खुद बताई अपनी लव स्टोरी (फोटो- Instagram/rastogis209

सोशल मीडिया पर दो लड़कियों की प्रेम कहानी सुर्खियों में है. उनकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. बाद में ये मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर उन्होंने शादी रचा ली. यूट्यूब पर दोनों लड़कियां अपनी डेली लाइफ के वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं. उनके इस रिलेशनशिप को पैरेंट्स ने भी सपोर्ट किया है. 

Advertisement

बता दें कि एक लड़की का नाम संजू रस्तोगी है. संजू उत्तर प्रदेश के रामपुर की रहने वाली हैं. वो 21 साल की है. जबकि, उनके पार्टनर का नाम अन्नू डे है. 31 साल की अन्नू मूलतः पश्चिम बंगाल से हैं. अन्नू, संजू को पति बुलाती हैं और उन्हें टॉमबॉय नाम भी दिया है. 

संजू का अपना एक यूट्यूब चैनल है, जिस पर 35 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 20 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. एक वीडियो में संजू ने अपनी लव स्टोरी शेयरर की है. अन्नू से उनकी मुलाकात जनवरी, 2021 में हुई थी. वो पहली बार दिल्ली में मिले थे. 

अन्नू और संजू (फोटो- इंस्टाग्राम)

अन्नू कहती हैं कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर संजू की फोटो देखी थी. संजू उनके एक दोस्त की कॉमन फ्रेंड थी. खुद अन्नू ने संजू से दोस्ती के लिए अप्रोच किया था. लेकिन शुरू में संजू ने कोई भाव नहीं दिया. हालांकि, बाद में बातचीत शुरू हुई और दिल्ली में पहली बार उनकी मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद एक दिन अन्नू, संजू के घर रामपुर पहुंच गईं. यहीं पर आखिरकार संजू ने अन्नू को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. इसके बाद दोनों साथ रहने लगे. 

Advertisement

भले ही उन्होंने सार्वजनिक तौर पर शादी समारोह आयोजित नहीं की लेकिन अपने वीडियो में संजू कहती हैं कि जल्द ही वो अन्नू के साथ धूमधाम से शादी रचाएंगी. वो करीब पिछले ढाई साल से साथ रह रही हैं. एक वीडियो में संजू ने अपनी मां के सामने भी इस बात का जिक्र किया है. 

'हां, मेरी बेटी ने की है लड़की से शादी'
 
वीडियो में संजू अपनी मां से पूछती हैं- मेरे रिलेशनशिप को लेकर क्या कहना है? इस पर मां कहती हैं कि शुरू में जब पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई. सांस थम सी गई थी. लेकिन अब तो बेटी की खुशी में ही मेरी खुशी है. हालांकि, उन्हें रिश्तेदार और पड़ोसियों के ताने सुनने पड़ते हैं. लेकिन अब वो खुलकर कह देती हैं- हां, मेरी बेटी ने लड़की से शादी की है, तो क्या? 

साथ रहते हैं अन्नू और संजू (फोटो- इंस्टाग्राम)

संजू की मां के साथ-साथ उनके भाई भी इस रिश्ते को एकसेप्ट कर चुके हैं. वीडियो में संजू के भाई ने कहा कि लोगों के पूछने पर साफ कह देता हूं- उसकी (संजू) जो मर्जी वो कर रही है और वो खुश है. 

पति से अलग हो चुकी हैं अन्नू 

एक वीडियो में अन्नू बताती हैं कि वो अपने पति से अलग हो चुकी हैं. उनका एक बेटा भी है. पति उनसे मारपीट करता था. अलग होने के बाद उनकी लाइफ में एक और शख्स की एंट्री हुई थी लेकिन बाद में उससे भी ब्रेकअप हो गया. फिर इसके बाद 2021 में उनकी जिंदगी में संजू आईं, जिनसे उन्हें मोहब्बत हो गई. बेटा भी उनके साथ ही है. 

Advertisement

80 साल की दादी ने साड़ी पहनकर मैराथन में लगाई दौड़ Video

Advertisement
Advertisement