scorecardresearch
 

अच्छे से अंगड़ाई भी नहीं ले सकते... बेंगलुरु में ₹25000 में मिल रहा ऐसा फ्लैट! वीडियो वायरल

इंटरनेट पर बेंगलुरु के एक 1BR फ्लैट का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सिर्फ एक शख्स के खड़े होने की जगह दिखाई गई है और इसका किराया है 25000 रुपये प्रति माह.

Advertisement
X
बेंगलुरु का हाई रेंट फ्लैट वायरल (फोटो -  instagram/@abhiskks_17)
बेंगलुरु का हाई रेंट फ्लैट वायरल (फोटो - instagram/@abhiskks_17)

बेंगलुरु से एक शख्स ने 25 हजार रुपये प्रति माह रेंट पर मिलने वाले एक फ्लैट का वीडियो शेयर किया है, जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह इसका आकार है. ये फ्लैट इतना छोटा है कि एक शख्स ठीक से इसके अंदर हाथ भी सीधी कर सकता है.  

Advertisement

बेंगलुरु में किराए में उछाल और जगह की कमी कोई नई बात नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक हालिया फ्लैट टूर वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है. लोग  ये देखकर हैरान हैं कि इतने तंग 1 BR फ्लैट का किराया 25,000 रुपये प्रति माह है.

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
इंस्टाग्राम पर @abhiskks_17 नाम के हैंडल से वीडियो शेयर किया गया है. इसकी शुरुआत कमरे के बीच में खड़े एक शख्स से होती है, जो अपनी दोनों बांहें फैलाए हुए है. कमरा इतना तंग है कि उनकी दोनों हाथ दीवारों को टच कर रही है. 

किसी तरह कमरे में रह सकता है सिर्फ एक शख्स 
ऐसा करके लड़का कमरे की चौड़ाई को दिखाता है कि ये कितनी तंग है.  फिर वह अपने पैरों से एक दीवार को छूकर और अपने हाथ से सामने की दीवार तक पहुंचकर कमरे की लंबाई को भी दिखाता है. यानी दोनों हाथ फैलाने के बराबर चौड़ाई और एक हाथ और पैर फैलाने जितनी लंबाई का सिर्फ एक कमरे का किराया इतना ज्यादा है. 

Advertisement

बालकनी में भी एक इंसान के खड़ा रहने भर की जगह
इसके बाद शख्स पहुंचता है बालकनी में, आश्चर्यजनक रूप से ये भी इतना छोटा है कि सिर्फ एक व्यक्ति यहां खड़ा हो सकता है. मजाकिया अंदाज में बात करते हुए, शख्स कहता है कि इतने छोटे कमरे के बहुत फायदे हैं - सामान नहीं ले पाओगे तो पैसा बचेगा. क्योंकि अगर सामान खरीदोगे तो रखोगे कहां? इससे होगा ये कि आप पैसे बचाएंगे.  क्योंकि सामान रखने के लिए कोई जगह नहीं होगी. 

आ रहे फनी रिएक्शंस
इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर इस पर तुरंत रिएक्शंस आने लगे. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियां कीं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि इससे बड़ा तो मेरा टॉयलेट है. दूसरे ने कहा कि ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया.

यूजर्स ने मुंबई का भी बताया यही हाल
इसी वीडियो पर एक यूजर ने लिखा -मुंबई आ जाओ. एक अन्य ने कहा - मुंबई भी वही है. थोड़े दिनों बाद पुणे ऐसा ही जाएगा और जनसंख्या ऐसी ही बढ़ती रही तो सारे शहर ऐसे ही  हो जाएंगे. पिछले साल, मुंबई के एक तंग अपार्टमेंट में कमोड के ऊपर वॉशिंग मशीन रखी हुई वीडियो वायरल हुई थी. इस वीडियो ने भी शहर के बढ़ते किराए और जगह की कमी को उजागर किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement