बेंगलुरु शहर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है. चाहे घरों का बेतहाशा किराया हो या शहर के ऑटो चालक, कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिल ही जाता है. हालाँकि, इस बार किराए पर घर देने के लिए निशांत विजयन नाम के शख्स के पोस्ट के चलते ये चर्चा में है.
निशांत ने ट्विटर पर एक प्रॉपर्टी का विज्ञापन पोस्ट किया था जिसे वह किराए पर देना चाहता था. उन्होंने बताया कि 'बेंगलुरु के इंदिरानगर में 2बीएचके फ्लैट किराए पर उपलब्ध है. 80 फीट रोड पर लेजी सूजी के ठीक बगल में और 12th मेन के ठीक सामने अपना 2 बीएचके फ्लैट किराए पर दे रहा हूं. हाल ही में इंटीरियर कराया. बेडरूम में प्रोजेक्टर और मोटराइज्ड स्क्रीन के साथ होम थिएटर सेटअप है. कोई प्रतिबंध नहीं है. शिफ्ट होने की डेट- 15 अक्टूबर. किराया- 45 हजार. फोटो- अटैच, मैसेज करें.'
यहां तक तो ठीक था लेकिन तस्वीरों में कुछ अलग ही कहानी थी. तस्वीरों में, न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की ओर फेसिंग बड़ी कांच की खिड़कियों वाला एक आलीशान फ्लैट दिख रहा था. फ्लैट का डीटेल निशांत के द्वारा पोस्ट पर अपलोड की गई तस्वीरों से मेल नहीं खाता.
लोगों ने ये पोस्ट देखा तो ढेरों कमेंट कर डाले. एक ने लिखा- भाई ये तो बंगलूरु में न्यूयॉर्क है. एक अन्य यूजर ने लिखा- इसके लिए मैं दुगने पैसे देने को तैयार हूं, मुझे ये किराए पर दे दो. एक अन्य ने लिखा- बस यही चाहिए था जिंदगी में तुम काफी सस्ते में दे रहे हो. देखो अब ढेरों कॉल आएंगे.