सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा बेंगलुरु की सड़कों पर दिखा. जहां कुछ युवकों का बाइक में खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया.
यह वीडियो 17 अगस्त को बेंगलुरु पुलिस के आधिकारिक X हैंडल पर शेयर किया गया, जो अब वायरल हो चुका है. इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने सड़कों पर स्टंट करते 24 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 82,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे करीब 3,000 से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं.
देखें बेंगलुरु पुलिस का पोस्ट
वीडियो में बेंगलुरु के युवकों को खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए 18 वाहनों को भी जब्त किया है.
सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर कड़े रिएक्शन दिये हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पुलिस के इतनी सख्ती के बाद भी इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं' कुछ अलग करने की ज़रूरत है' एक दूसरे ने यूजर ने नाराजगी भरे लहजों में कहा, 'ऐसे लोगों को 10 दिन के लिए जेल में डालो. बेंगलुरु में इन अनपढ़ों के बीच बाइक चलाना एक बुरा सपना है.
X यूजर अविनाश बेंगलुरु ने कड़ी सज़ा की मांग करते हुए कहा, 'उन्हें 50,000 रुपये का जुर्माना लगाओ, फिर ये कभी बाइक को हाथ नहीं लगाएंगे.
हाईवे और नंबर प्लेट्स पर भी उठी आवाज
कई लोगों ने सुझाव दिए कि बेंगलुरु के बाहर जाने वाले हाईवे पर भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. एक अन्य यूजर ने होसुर रोड के बोम्मासंद्र फ्लाईओवर का हवाला देते हुए लिखा, 'वहां भी यही हाल है, कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए'. वहीं, एक अन्य पोस्ट में कहा गया, 'बिना पीछे की नंबर प्लेट वाले वाहन बड़ी समस्या बन गए हैं, इनके खिलाफ सख्त अभियान की ज़रूरत है.'
पुलिस की सख्ती और बढ़ते अपराध
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन से साफ है कि इस तरह के स्टंट्स को रोकने के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है.