scorecardresearch
 

ऐसा 'No-Parking' बोर्ड, जिसके आगे फेल हैं बड़े-बड़े तांत्रिक...

क्या आपने कहीं ऐसा पढ़ा है कि यहां गाड़ी पार्क की तो कहर बरपेगा? दरअसल, हाल में बेंगलुरू से एक 'नो पार्किंग' के एक ऐसे ही बोर्ड की तस्वीर वायरल हुई है. ये जितना डरावना है उतना ही फनी भी.

Advertisement
X
फोटो- twitter@KrishnaCKPS
फोटो- twitter@KrishnaCKPS

बेंगलुरु जैसे शहर में पार्किंग की किल्लत आम है और लोग इसके लिए अपने पड़ोसियों से लेकर सब जगह भिड़ जाने को तैयार रहते हैं. वहीं कई जगहों पर 'नो पार्किंग' के बोर्ड के साथ फाइन की बात भी लिखी होती है. लेकिन क्या आपने कहीं ऐसा पढ़ा है कि यहां गाड़ी पार्क की तो कहर बरपेगा?

Advertisement

दरअसल, हाल में बेंगलुरू से एक 'नो पार्किंग' के एक ऐसे ही बोर्ड की तस्वीर वायरल हुई है.

इस नो पार्किंग साइन पर लिखा है-'नो पार्किंग। यहां गाड़ी पार्क की तो पूर्वजों के गुस्से का कहर बरपेगा! सब अशुभ होगा, पागल गिलहरियां आपके घर पर हमला करेंगी.

आपके पूरे जीवन के लिए बुरे दिन आ जाएंगे! आपके रेफ्रिजरेटर में खाना रहस्यमय तरीके से खराब हो जाएगा! आपको बिना सोचे-समझे रिसाइकिल्ड गिफ्ट दिए जाएंगे!

आपकी कार खटर-खटर की आवाज करने लगेगी और कार के टायर की हवा बार- बार निकलेगा! मच्छर आपको बाकियों से अधिक काटा करेंगे! पार्टियों में कभी भी कोई आपसे बात नहीं करेगा.

आपके चुटकुलों पर कोई नहीं हंसेगा. सावधान रहें! जब तक आप दोस्त या परिवार नहीं हैं, तब तक यह सब अच्छा है.'


 
एक्स यूजर @KrishnaCKPS ने इस साइन बोर्ड का फोटो शेयर किया है. यह साइनबोर्ड केवल साधारण रिक्वेस्ट नहीं है बल्कि इसमें दो दुनियाभर के अभिशाप की धमकी है. मानो पार्किंग को लेकर डराया जा रहा हो.
 
ये साइनबोर्ड अजीब है लेकिन अपने आप में काफी क्रिएटिव है और इसे लगाने वाले के गुस्से को दिखाता है कि वह कैसे इस जगह पर गाड़ी पार्क किए जाने से चिढ़ा हुआ है.

Advertisement

लोग इससे जु़ड़े ट्विटर पोस्ट पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- तो, अगली बार जब आप बेंगलुरू में पार्किंग की तलाश में हों तो ऐसे शाप-युक्त मैसेज से सावधान रहें.

एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- मैं तो डर गया भाई, कौन हमेशा के लिए खराब खाना और हवा निकले टायरों का जोखिम उठाना चाहेगा?  

Live TV

Advertisement
Advertisement