scorecardresearch
 

हद बेवकूफी है! बच्चे को चलती स्कूटी पर खड़ा करके ले गए मां- बाप, बुरी तरह भड़के लोग, VIDEO

बेंगलुरु का एक वायरल वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वाडियो में एक शख्स स्कूटी चला रहा है और एक महिला उसकी बैकसीट पर बैठी है. लेकिन अजीब है कि बाइक पर तकरीबन 4 से 5 साल का एक बच्चा भी है जो कि साइड के फुटरेस्ट पर खड़ा है.

Advertisement
X
फोटो- twitter@Shivanand07_
फोटो- twitter@Shivanand07_

बीच सड़क कार या बाइक चलाते हुए लोगों की अजीब हरकतों के चलते कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं. लोग हैं कि फिर भी सड़क नियमों को फॉलो नहीं करते. हाल में बेंगलुरु का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जो कि हैरान करने वाला है. इसमें एक कपल स्कूटी पर अपने बच्चे को जिस तरह से ले जा रहा है वह जानलेवा है. 

Advertisement

वायरल वाडियो में एक शख्स स्कूटी चला रहा है और एक महिला उसकी बैकसीट पर बैठी है. लेकिन अजीब है कि बाइक पर तकरीबन 4 से 5 साल का एक बच्चा भी है जो कि साइड के फुटरेस्ट पर खड़ा है. ये भयानक आइडिया है क्योंकि

फुटरेस्ट पर एक तरफ अधिक वजन आसानी से स्कूटी के डिस्बैलेंस होने का कारण बन सकता है. इसके अलावा बगल के वाहन से भी उसे बुरी चोट लग सकती है या फिर वह गिर सकता है और अगर बच्चा लड़खड़ाया तो स्कूटी का गिरना तय है. कुल मिलाकर भयंकर दुर्घटना हो सकती है. 

@WFRising नाम की ट्विटर आईडी से इसे एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया. इसमें लिखा था- ऐसा न करें, एक पत्थर भी रास्ते में आया तो बुरी दुर्घटना हो जाएगी. बच्चा जितनी भी जिद करे इस तरह के माता पिता न बनें. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए  महादेवपुरा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि इसपर कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने स्कूटी सवार को चालान देते हुए फोटो भी शेयर की है.

Advertisement

इसके अलावा भी रई लोग इसपर तेजी से रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने कहा, 'यह बहुत खतरनाक है. स्कूटर पर साइड फुट रेस्ट वजन उठाने के लिए पर्याप्त मजबूत नहीं होता है.' एक अन्य ने कहा- 'सड़क पर सर्कस दिखाने का ये आइडिया कितना बुरा और खतरनाक है'

बता दें कि हाल के महीनों में, दोपहिया वाहन सवारों द्वारा व्हीली जैसे स्टंट करने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनके वायरल वीडियो के कारण पुलिस कार्रवाई हुई है. पिछले महीने बेंगलुरु के व्यस्त होसुर रोड पर एक शख्स ने दोपहिया वाहन पर खतरनाक स्टंट किया था. जब वह व्हीली कर रहा था, तो उसके दोस्त ने स्टंट को रिकॉर्ड किया था.  

Live TV

Advertisement
Advertisement