आज कल होम डिलीवरी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां काफी क्रिएटिव कैंपेन चलाती हैं. ये कैंपेन काफी दिलचस्प होते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इन दिनों चर्चा में आया अनोखा कैंपेन स्विगी इंस्टामार्ट का है. दरअसल, बेंगलुरु की एक महिला उस समय हैरान रह गई जब उसे स्विगी इंस्टामार्ट से किराने की डिलीवरी में एक अनचाही चीज मिली.
पॉपकॉर्न मंगाया तो साथ आया करेला
ऑर्डर किए गए कैरमेल पॉपकॉर्न पैकेट के साथ, पौशाली साहू को फूड डिलीवरी ऐप की ओर से एक करेला मिला. अजीब बात है कि पौशाली ने करेला को मंगाया ही नहीं था फिर भी आया. इसके साथ एक लंबा नोट था. उन्होंने ट्विटर पर अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, "स्विगी ने मुझे कल ऑर्डर किए गए कारमेल पॉपकॉर्न पैकेट के साथ एक करेला भेजा." उन्होंने इसे अब तक का सबसे अजीब फ्रेंडशिप डे कैंपेन भी बताया.
करेले के साथ लिखी थी कविता
साहू के ट्वीट में स्विगी इंस्टामार्ट के नोट के साथ करेले की तस्वीर भी शेयर की. पत्र में एक कविता और एक लाइफ लेसन शामिल था, जिसमें बताया गया था कि कभी-कभी हम जिन्हें दूर कर देते हैं वे वही होते हैं जो हमारा सबसे ज्यादा चाहते हैं, बिल्कुल करेले की तरह.
'आइये जिंदगी के करेलों का जश्न मनाएं'
सच्चे दोस्त वो होते हैं जो बेकार में बातों को चाशनी लगाकर हमारे आगे रखने की जगह हमसे सच बोलते हैं. वो हमारा भला चाहते हैं लेकिन कभी कभी सख्त और तीखे महसूस होते हैं. कंपनी ने कहा, "इस फ्रेंडशिप डे, आइए अपने जीवन में करेलों का जश्न मनाएं, क्योंकि वे बेहतर दोस्त होते हैं."
'बात तो सही है सच्चे दोस्त...'
स्विगी के इस कैंपेन को लोगों ने खूब पसंद किया और महिला के पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- कमाल का और शानदार कैंपेन है. एक अन्य ने लिखा- बात तो सही है सच्चे दोस्त करेले जैसे होते हैं.