scorecardresearch
 

वैज्ञानिक का दावा, नहीं हुई थी बिग बैंग की घटना, ब्रह्मांड का नहीं है कोई अंत

अब तक विज्ञान इस बात का दावा करता आया है कि ब्रह्रांड बिग बैंग की घटना के बाद अस्तित्व में आया था. लेकिन एक ताजा स्टडी के मुताबिक, बिंग बैंग की घटना कभी नहीं हुई थी.

Advertisement
X

अब तक विज्ञान इस बात का दावा करता आया है कि ब्रह्रांड बिग बैंग की घटना के बाद अस्तित्व में आया था. लेकिन एक ताजा स्टडी के मुताबिक, बिंग बैंग की घटना कभी नहीं हुई थी. स्टडी में कहा गया कि हमारे ब्रह्मांड का न कोई अंत है न ही कोई आदि.

Advertisement

वाशिंगटन में की इस स्टडी में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं. इस स्टडी को जर्नल फिजिक्स में प्रकाशित किया गया है. मिस्र के ज्वैल सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अहमद फराग अली और कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ लेथब्रिज के शौर्या दास ने इससे संबंधित शोध पेश किया है. यह मॉडल 1950 के सैद्धांतिक भौतिकशास्त्री डेविड बोहम की तर्ज पर काम करता है.

माना जाता है कि जिस ब्रह्मांड में हम इस वक्त रह रहे हैं, वह 13.8 अरब वर्ष पहले महा विस्फोट (बिग बैंग) की असाधारण घटना से अस्तित्व में आया.

Advertisement
Advertisement