सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ युवक पटाखे (Firecrackers) फोड़ते नजर आ रहे हैं. रात के अंधेरे में युवकों ने एक साथ 1000 पटाखे फोड़े. इन पटाखों की कीमत 86 हजार रुपये थी.
जब ये एक-एक कर हवा में फूटे तो आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर हो गया. 3 मिनट 26 सेकेंड तक Sky Shot से शॉट्स निकलते रहे और आसमान में रोशनी बिखेरते रहे. ड्रोन से एरियल शॉट भी कैप्चर किए गए थे जो इसे और भी आकर्षक बना रहे थे.
इस वीडियो को Crazy XYZ यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. जहां इसे अब तक 30 लाख व्यूज मिल चुके हैं. Crazy XYZ चैनल को राजस्थान के रहने वाले यूट्यूबर अमित शर्मा चलाते हैं.
अमित एक फेमस यूट्यूबर हैं. उनके चैनल के 2 करोड़ 29 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. जहां वो अक्सर हैरतअंगेज वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
उनके अधिकांश वीडियोज को कई-कई मिलियन व्यूज मिलते हैं. उनके सारे वीडियोज को मिला लें तो अबतक उन्हें 621 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. अमित के एक वीडियो को तो 63 मिलियन व्यूज मिले हैं.
1000 शॉट और रात में हो गया दिन!
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रात में Sky Shot छोड़े गए. जैसे ही एक के बाद एक हजार शॉट्स फायर हुए आसमान में तेज रोशनी फैल गई. कुछ मिनट के लिए रात में दिन वाला नजारा हो गया.