बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 3 चरणों में राज्य में चुनाव होने हैं, जिसमें राजनीतिक पार्टियों के साथ ही बाहुबलियों ने भी जोर आजमाइश शुरू कर दी है. उत्तर पूर्व बिहार के कोसी क्षेत्र की राजनीति की बात हो तो यह बाहुबली नेता नीरज कुमार सिंह बबलू के बिना पूरी नहीं हो सकती. नीरज कुमार सिंह वर्तमान में सुपौल के छातापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं.
अभिनेता सुशांत के चचेरे भाई हैं नीरज कुमार
खास बात यह है कि देश के सबसे हॉट टॉपिक्स में से एक बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की संदिग्ध मौत मामले के बाद नीरज कुमार सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि सुशांत इनके चचेरा भाई थे. संदिग्ध स्थिति में सुशांत की मौत को लेकर इन्होंने शुरुआती समय में ही कहा था कि उसने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है.
अपराधों से गहरा नाता
2005 से ही सुपौल के छातापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे नीरज कुमार सिंह बबलू के नाम पर पुलिस थानों में कई केस दर्ज हैं. सुपौल में हुए दोहरे हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद नीरज कुमार चर्चा में आ गए थे. पुलिस ने रेत के ढेर के नीचे से दो लाशें बरामद की थी. मारे गए युवकों के परिजनों ने नीरज कुमार पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था.
नीरज सुपौल के बड़े दबंग के तौर पर जाने जाते हैं और उनके खिलाफ कई संगीन मामले पुलिस थानों में दर्ज हैं. उनपर चोरी से संबंधित 3 (आईपीसी धारा -379), आपराधिक धमकी से संबंधित 1 (आईपीसी धारा -506), हत्या की धमकी से संबंधित 2 (आईपीसी धारा -386) अपहरण से संबंधित 1, चोट पहुंचाना, मारपीट (आईपीसी की धारा -452) से संबंधित 1, हत्या से संबंधित आरोप (IPC धारा -307), घर को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ के इस्तेमाल से संबंधित (आईपीसी धारा -436) कई केस दर्ज हैं.
2005 में उनके खिलाफ 15, 2010 में 6 और साल 2015 में 8 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि इनमें से किसी भी मामले में उनपर आरोप साबित नहीं हुआ है और उन्हें किसी भी मामले में सजा नहीं मिली है.
राजनीतिक करियर
छातापुर विधासभा सीट से 2015 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर नीरज चौथी बार विधानसभा पहुंचे थे. बीते चुनाव में कोसी क्षेत्र में बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन नीरज ने कांटे की टक्कर में आरजेडी प्रत्याशी जहूर आलम को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी.
नीरज ने करीब 11 हजार वोटों के अंतर से तत्कालीन जेडीयू-आरजेडी महागठबंधन के उम्मीदवार जहूर आलम को शिकस्त दी थी. नीरीज कुमार सिंह साल 2005 से ही लगातार छातापुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतते रहे हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले नीरज कुमार सिंह बबलू नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का भी हिस्सा रह चुके हैं.
इस बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भी छातापुर में एनडीए (बीजेपी+जेडीयू+एलजेपी) उम्मीदवार नीरज कुमार सिंह बबलू और महागठबंधन उम्मीदवार के बीच ही मुख्य मुकाबला होने की उम्मीद है. महागठबंधन की तरफ से इस बार संजीव मिश्रा नीरज कुमार को टक्कर दे सकते हैं. नीरज कुमार सिंह को कोसी क्षेत्र में बीजेपी का बड़ा चेहरा माना जाता है.
कितनी है नीरज कुमार की संपत्ति
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव में जो उन्होंने हलफनामा दिया था उसके आधार पर साल 2005 में उनकी संपत्ति 32 लाख 41 रुपये के आसपास थी. 2010 के चुनाव में उनकी संपत्ति बढ़कर 1 करोड़ सात लाख रुपये हो गई. वहीं साल 2015 के हलफनामे के मुताबिक अभी उनकी संपत्ति 3 करोड़ 53 लाख, 73 हजार रुपये के आसपास है. उनपर अभी करीब 8 लाख रुपये की देनदारी है. उनके पास कृषि योग्य भूमि भी है.
ये भी पढ़ें