scorecardresearch
 

तेजस्वी यादव को मिले 44,000 शादी के ऑफर, बोले- मुझे कुंवारा नहीं मरना!

बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने बदहाल सड़कों के लिए जारी किया नंबर, उस नंबर पर आए 44,000 लड़कियों के शादी प्रस्ताव...

Advertisement
X
Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

Advertisement

बिहार प्रदेश के उप मुख्य मंत्री और पथ निर्माण मंत्रालय की ओर से प्रदेश की खराब सड़कों का ब्यौरा लेने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया था. इस व्हाट्सएप नंबर पर पूरे प्रदेश से 47,000 संदेश आए हैं. हैरानी की बात यह है कि इन कुल संदेशों में से महज 3,000 संदेश सड़कों की मरम्मत के थे, वहीं 44,000 संदेश तेजस्वी यादव को हाय-हैलो और शादी के प्रस्ताव के तौर पर भेजे गए हैं.

गौरतलब है कि बिहार प्रदेश के पथ निर्माण मंत्रालय ने बीते 29 जून को एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया था. पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने जनता से गुजारिश की थी कि 'अगर आपकी सड़कें खराब है तो एक तस्वीर खींचिए और इस नंबर पर भेज दीजिए, बदहाल सड़कें दुरुस्त हो जाएंगी.'

लड़कियों ने निजी जानकारियां साझा कीं...
इस व्हाट्सएप नंबर पर सड़कों की मरम्मत की तस्वीरें आने के बजाय लड़कियों की ओर से शादी के प्रस्तावों की बाढ़ सी आ गई. ऐसा भी नहीं है कि इन 44,000 लड़कियों के नंबरों से सिर्फ हाय-हैलो और शादी के प्रस्ताव भेजे हैं. इनमें से कईयों ने तो बकायदा अपने बायोडेटा भी भेजे हैं. अपनी तस्वीरें भेजी हैं. अपने शरीर और फिगर के ब्यौरे भेजे हैं. इनमें से कई तो राजनीतिक तौर पर भी सक्रिय रहना चाहती हैं और तेजस्वी से गुजारिश करती हैं कि उनसे शादी करने पर उन्हें किस तरह सियासी फायदे होंगे.

Advertisement
तेजस्वी ने मीडिया से भी लिया मजा...
बिहार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने मीडिया द्वारा इस मामले पर पूछे गए सवाल पर कहा कि, मीडिया कर्मी जिसके पीछे पड़ जाते हैं उसकी शादी नहीं हो पाती. मीडिया की वजह से राहुल गांधी अब तक शादी नहीं कर पाए हैं. वहीं कई एक्टर भी मीडिया की वजह से कुंवारे हैं. वे अपनी शादी के लिए माता-पिता के रजामंदी की बात कहते हैं और अपनी संस्कृति का हवाला देते हैं. हालांकि वे अपनी पॉपुलैरिटी को लेकर खुशी और आभार भी जताते हैं.

 

Advertisement
Advertisement