scorecardresearch
 

खतरनाक सांप को पकड़कर लोगों से बोला फॉरेस्ट गार्ड- हम इसे आजाद कर देंगे! VIDEO वायरल

बिहार में किशनगंज ज‍िले के एक गांव में वन रक्षक ने सांप को बचाया तो वह चर्चा में आ गया. सांप को बचाने के बाद उसने गांव वालों को जो समझाईश दी, उसकी क्ल‍िप अब सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. उस क्ल‍िप को ब‍िहार कैडर के ही एक आईएएस ने ट्वीट की है.

Advertisement
X
जहरीला सांप बैंडेड करैत.
जहरीला सांप बैंडेड करैत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वन रक्षक ने सांप को बचाकर गांव वालों को समझाया
  • अवेयरनेस का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल

अक्सर सांप के नजर आते ही किसी बहादुर को भी डर लग जाता है जबकि अधिकांश लोग सांप को मारने का प्रयास करते हैं. बिहार में एक वन रक्षक ने कोबरा पर‍िवार के जहरीले सांप बैंडेड करैत को बचाया तो इस अवसर का उपयोग उसने ग्रामीणों को शिक्षित करने के ल‍िया क‍िया. वन रक्षक का यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

सांप को पकड़ने के बाद वन रक्षक अन‍िल कुमार क‍िशनगंज के फर‍िंगोला गांव के न‍िवास‍ियों को कह रहे हैं क‍ि सांप से हमें डरने की जरूरत नहीं है, बस हमें सतर्क रहना होगा.

अन‍िल कुमार फिर कहते हैं कि इंसानों की तरह, सांप भी पारिस्थितिकी तंत्र का एक हिस्सा हैं और दोनों को एक साथ रहने की जरूरत है. उनके अस्तित्व के बिना, पृथ्वी पर जीवन अधूरा है. वे कहते हैं, प्रत्येक प्राणी को एक निश्चित उद्देश्य के भगवान ने बनाया हुआ है. 

वन रक्षक ने कहा क‍ि यद‍ि आगे से ऐसा कोई मामला आए तो सभी से न‍िवेदन है क‍ि वह सांप को न मारें बल्क‍ि हमें सूचना दें. यह न सोचें क‍ि समय क्या हो रहा हो, हम हमेशा अलर्ट पर रहते हैं.

इस वीड‍ियो क्लिप को आईएएस अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने ट्विटर पर कैप्शन के साथ शेयर किया है. उन्होंने ल‍िखा है, "एक साथ हम ये कर सकते हैं, एक साथ हम करेंगे. बिहार के किशनगंज के फिरिंगोला गांव से हमारे वन अधिकारियों ने तराई क्षेत्र में पाए जाने वाले अत्यधिक जहरीले बैंडेड करैत को सफलतापूर्वक बचाया था. जागरूकता पैदा करने के लिए ऐसे भाषण के लिए वन रक्षक अनिल कुमार को सलाम."

Advertisement

अब वायरल हो रही क्लिप ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए वन रक्षक की प्रशंसा करने के लिए प्रेरित किया है. 

 

Advertisement
Advertisement