scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड के गिफ्ट ने बदली किस्मत, बिहारी लड़के को बनाया 'स्टार'

अमरजीत रातोरात सुपरहिट हो चुके हैं. मुंबई जाने का ऑफर भी मिल गया है. वहीं, गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए 21 साल के अमरजीत कहते हैं कि फेसबुक के जरिए उससे दोस्ती हुई थी. डिप्रेशन के वक्त उसने मुझे संभाला था. यहां तक की उसी ने मुझे वीडियोज बनाने के लिए प्रेरित किया.

Advertisement
X
बिहार के Amarjeet Jaikar का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बिहार के Amarjeet Jaikar का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमरजीत जयकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग उनकी सिंगिंग की तारीफ कर रहे हैं. अमरजीत ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि वो गर्लफ्रेंड के दिए गिटार से ही गाने की प्रैक्टिस करते हैं.  

Advertisement

गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते हुए 21 साल के अमरजीत कहते हैं कि फेसबुक के जरिए उससे दोस्ती हुई थी. वो असम की रहने वाली है. डिप्रेशन के वक्त उसने मुझे संभाला था. यहां तक कि उसी ने मुझे वीडियोज बनाने के लिए प्रेरित किया. 

बकौल, अमरजीत जब मैं कुछ नहीं था तब गर्लफ्रेंड ने मुझे स्टैंड, गिटार आदि लेकर दिया था ताकि मैं वीडियोज बनाऊं. वो मुझे बहुत सपोर्ट करती है. उसने मुझे डांटकर कहा कि तुम वीडियो बनाओ और अपलोड करो. उसी की वजह से अब सबकुछ अच्छा होने लगा. ये सब देखकर वो बहुत खुश है.

बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे अमरजीत आगे चलकर सिंगर बनना चाहते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोनू सूद ने उनकी गायकी को सराहा है. अभी अमरजीत स्टेज शो करते हैं. वो कहते हैं कि गरीबी ने उन्हें बहुत सिखाया है. हारमोनियम, गिटार सब दूसरे का दिया हुआ है. 

Advertisement

कैसे हुई गायकी की शुरुआत?  

आज तक को दिए इंटरव्यू में अमरजीत ने बताया है कि गाने की शुरुआत तब हुई, जब उन्होंने बड़े घरों के फंक्शन में गाना गाना शुरू किया. तब वो वहां वेटर के काम के लिए जाया करते थे. इसके बदले 200-250 रुपये मिलते थे. 

अमरजीत की फैमिली में माता-पिता, भाई-बहन और दादा-दादी हैं. पिता का सलून है. अमरजीत अब बस अपनी आवाज के दम पर कुछ करना चाहते हैं. हालांकि गाने की वजह से कुछ लोग उन्हें ताने भी मारते हैं.
 

Advertisement
Advertisement