scorecardresearch
 

4 साल बाद बिल गेट्स फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स: Forbes

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स चार साल बाद फिर दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं. चार साल से पहली पायदान पर मेक्सिको के दूरसंचार दिग्गज कार्लोस स्लिम बने हुए थे.

Advertisement
X
बिल गेट्स
बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स चार साल बाद फिर दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं. चार साल से पहली पायदान पर मेक्सिको के दूरसंचार दिग्गज कार्लोस स्लिम बने हुए थे.

Advertisement

फोर्ब्स ने सालाना अरबपतियों की सूची जारी की है. इसके मुताबिक गेट्स की संपत्ति नौ अरब डॉलर (करीब 558.36 अरब रुपये) बढ़कर 76 अरब डॉलर (करीब 4,715.04 अरब रुपये) हो गई है. इस सूची में भारत के 56 अरबपति शामिल हैं. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी 18.6 अरब डॉलर (करीब 1,153.94 अरब रुपये) की संपत्ति के साथ शीर्ष पर हैं. वे वैश्विक सूची में 40वीं पायदान पर हैं.

उनके छोटे भाई अनिल अंबानी पांच अरब डॉलर (करीब 310.20 अरब रुपये) की संपत्ति के साथ वैश्विक सूची में 281वीं पायदान पर हैं. अन्य अरबपति भारतीयों में आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल 16.7 अरब डॉलर (करीब 1036.07 अरब रुपये) की संपत्ति के साथ 52वीं पायदान पर हैं. विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी 15.3 अरब डॉलर (करीब 949.21 अरब रुपये) के साथ 61वीं रैंक पर हैं. सन फार्मा के दिलीप संघवी 12.8 अरब डॉलर (करीब 794.11 अरब रुपये) की संपत्ति के साथ 82वें पायदान पर हैं.

Advertisement

सूची में एचसीएल के सह-संस्थापक शिव नडार 11.1 अरब डॉलर (करीब 688.64 अरब रुपये) की संपत्ति के साथ 102वें पायदान पर हैं. जबकि हिंदुजा बंधु 10 अरब डॉलर (करीब 620.40 अरब रुपये) की संपत्ति के साथ 122वें पायदान पर हैं. बिड़ला समूह के प्रमुख कुमार मंगलम 7 अरब डॉलर (करीब 434.28 अरब रुपये) की संपत्ति के साथ 191वें पायदान पर हैं.

Advertisement
Advertisement