कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक एवं गेट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष बिल गेट्स के साथ अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे के लिए आज यहां पहुंच गये.
पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल गेट्स के साथ आज सुबह फुर्सतगंज हवाईअड्डे पर उतरने के बाद जायस कस्बे के बहादुरपुर गांव में राजीव गांधी महिला विकास परियोजना की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हो गये.
सूत्रों के अनुसार, राहुल अपने दो दिवसीय दौरे में विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. राहुल इससे पहले बिल गेट्स की पत्नी मेलिंडा गेट्स के साथ भी अमेठी जा चुके हैं.