scorecardresearch
 

Mark Zuckerberg ने घर के पीछे लगाई पत्नी की मूर्ति, जानें क्या है इसके पीछे का राज

फेसबुक के को- फाउंडर और मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपने घर के पीछे पत्नी प्रिसिला चान की मूर्ति लगवाकर सबको हैरान कर दिया. हालांकि उन्होंने इसका कारण भी बताया है.

Advertisement
X
फोटो- instagram@zuck
फोटो- instagram@zuck

सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक के को- फाउंडर और मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) हाल में एक बार फिर खास कारण से चर्चा में आ गए हैं. वजह है उनके घर का बैकयार्ड और उसमें लगी मूर्ति. दरअसल, ये मूर्ति उनकी पत्नी प्रिसिला चान (Priscilla Chan) की है. यानी उन्होंने घर के पीछे अपनी पत्नी का स्टैच्यु बनवाया है जिसकी तस्वीर मार्क ने खुद शेयर की है.

Advertisement

बताया क्यों लगवाई पत्नी की मूर्ति

सवाल है कि मार्क ने ऐसा किया क्यों? क्या ये कोई सफलता का टोटका है या फिर सिर्फ शौक. इस बात का जवाब मार्क के पोस्ट के कैप्शन में ही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'घर के पीछे पत्नी की मूर्ति बनवाने की रोमन प्रथा को वापस लाने की कोशिश, शुक्रिया डेनियल आर्शम.' बता दें कि  डेनियल आर्शम वो अमेरिकी कलाकार है जिन्होंने ये मूर्ति तैयार की है. 

मूर्ति डेनियल के सिग्नेचर स्टाइल, वास्तुकला, मूर्तिकला और प्रदर्शन कला के ब्लैंडिंग एलिमेंट को दर्शाती है. यह मूर्ति टिफ़नी ग्रीन पेटिना के साथ अर्शम के कुछ हालिया ब्रांज वर्क से काफी मिलती जुलती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mark Zuckerberg (@zuck)

मार्क के पोस्ट पर क्या बोलीं पत्नी प्रिसिला?

इधर, जुकरबर्ग की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रिसिला ने पूछा, 'जितनी अधिक मैं उतनी बेहतर?' वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी जुकरबर्ग के कला के इतने महत्वपूर्ण नमूने को अपनी पत्नी को डेडिकेट करने के विचार से काफी प्रभावित हुए. एक यूजर ने मजे में कहा, 'इस पोस्ट के बाद से हर जगह पति कांप रहे हैं.' दूसरे ने कहा, 'लड़कियों, अपने लिए एक ऐसा आदमी ढूंढो जो आपकी मूर्तियां बनाए.' एक यूजर ने लिखा- 'ये कितना शानदार है- आपकी पत्नी बिलकुल बिलकुल गोडेस लग रही हैं.'

Advertisement

बता दें कि मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चान की शादी को 12 साल से अधिक हो गए हैं. वे तीन बेटियों - मैक्सिमा, ऑगस्ट और ऑरेलिया के माता-पिता हैं. इन दोनों का रिश्ता 2003 में तब शुरू हुआ जब वे हार्वर्ड में एक कॉलेज पार्टी में मिले.

Live TV

Advertisement
Advertisement