रूस के अरबपति शख्स और फुटबॉल क्लब चेल्सिया (Chelsea) के मालिक रोमन अब्रामोविच (Roman Abramovich) ने एक ऐसा कारनामा किया था जिसे सुनकर कई अमीर लोग भी हैरान रह गए. रोमन ने हजारों किलोमीटर दूर से खुद के लिए खाना ऑर्डर किया था जो प्राइवेट प्लेन से उनके पास पहुंचा था.
रोमन अब्रामोविच का पैसे उड़ाने का एक पुराना इतिहास रहा है. ब्रिटिश अखबार Sunday Times की रिपोर्ट के मुताबिक, रोमन अब्रामोविच ने एक बार सुशी की डिलीवरी पर करीब 40 लाख रुपये खर्च कर दिए थे. इसमें प्राइवेट प्लेन से खाना डिलीवरी करने का खर्च शामिल था.
रूस के ये अरबपति शख्स अज़रबैजान में मौजूद थे, उन्होंने ब्रिटेन से सुशी मंगवाई थी. ये घटना 2000 के दशक की है. ये ठीक तब हुआ, जब वह चेल्सिया के मालिक के तौर पर अपनी पारी शुरू कर रहे थे.
जिस Ubon Restaurant से ये महंगा और लजीज व्यंजन सुशी ऑर्डर हुआ था. वह ब्रिटेन के Canary Wharf में मौजूद था. हालांकि, ये रेस्टोरेंट अब बंद हो चुका है. सुशी एक जापानी ट्रेडिशनल फूड है.
जब ये ट्रेडिशनल फूड बन गया तो ये लुटोन एयरपोर्ट (Luton Airport) से 4 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर रोमन अब्रामोविच और उनके दोस्तों के पास पहुंचा. एयरपोर्ट तक ये खाना एक लग्जरी कार से पहुंचा था. लंदन से अज़रबैजान के बीच की इतनी दूरी है कि फ्लाइट को भी पहुंचने में 5 घंटे से अधिक लगते हैं.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद रोमन अब्रामोविच पर कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. उन्हें फुटबॉल क्लब चेल्सिया भी बेचना पड़ रहा है.