scorecardresearch
 

100 बार रिजेक्ट हुई महिला कैसे बनी 400 अरब की मालकिन?

अरबपति मेलानी पर्किन्स कहती हैं कि मैंने रिजेक्शन (अस्वीकृति) के अनुभवों से जल्दी ही सीखा. अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना और लगातार कुछ न कुछ करते रहना सीखा. 

Advertisement
X
Photo Credit- Melanie Perkins (Canva)
Photo Credit- Melanie Perkins (Canva)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 31 साल की उम्र में 400 अरब की मालकिन
  • 100 बार रिजेक्ट होने के बाद भी नहीं मानी हार
  • महिला ने बताई सफलता की कहानी

कई बार हमें जीवन में रिजेक्शन (असफलता) का सामना करना पड़ता है. कई लोग इससे हताश-निराश हो जाते हैं, तो कई रिजेक्शन को ही हथियार बनाकर सफलता को हासिल कर लेते हैं. ऐसी ही एक महिला हैं, मेलानी पर्किन्स (Melanie Perkins), जो महज 31 वर्ष की उम्र में 400 अरब की संपत्ति की मालकिन हैं. हालांकि, शुरुआती दौर में उनके आइडियाज को दर्जनों बार रिजेक्ट किया गया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. आइए जानते हैं 100 बार रिजेक्ट हुई महिला कैसे बनी 400 अरब की मालकिन? 

Advertisement

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली 31 वर्षीय मेलानी पर्किन्स लोकप्रिय डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva की को-फाउंडर और CEO हैं. उन्होंने अपना पहला बिजनेस तब शुरू किया था जब वह सिर्फ 14 साल की थीं. 22 साल की उम्र में, मेलानी ने अपनी अगली कंपनी (Fusion Books) की स्थापना की. आज, फ़्यूज़न बुक्स ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा वार्षिक पुस्तक प्रकाशक है और इसकी मौजूदगी फ़्रांस और न्यूज़ीलैंड में भी है.

2013 में, पर्किन्स ने अपना बिजनेस, Canva लॉन्च किया था. यह एक ऐसा मंच है जो किसी को भी पेशेवर-गुणवत्ता वाले डिज़ाइन बनाने की अनुमति देता है, चाहे उनकी विशेषज्ञता का स्तर कोई भी हो. आज Canva के पास 190 विभिन्न देशों में 10 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. कंपनी, जिसमें 250 से अधिक कर्मचारियों की टीम है, का मूल्य जनवरी 2018 तक 1 बिलियन डॉलर (7372 अरब) था. 

Advertisement

सफलता के पीछे लगन और हार न मानने वाला जज्बा

हालांकि, ऐसा लगता है कि यह सब बहुत आसानी से हो गया, लेकिन ऐसा नहीं है. इसके पीछे पर्किन्स की कड़ी मेहनत, लगन और हार न मानने वाला जज्बा है. वेबसाइट Entrepreneur से बात करते हुए मेलानी पर्किन्स कहती हैं कि मैंने रिजेक्शन (अस्वीकृति) के अनुभवों से जल्दी ही सीखा. अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना और लगातार कुछ न कुछ करते रहना सीखा. 

पर्किन्स कहती हैं कि हर बार जब हमें किसी निवेशक से कोई कारण मिलता कि वे निवेश क्यों नहीं करेंगे, तो हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करते कि हम क्या कुछ बदलाव कर सकते हैं. एक वर्ष में 100 से अधिक बार रिजेक्ट किया गया. लोगों के लिए 100वें 'नहीं' के बाद सामान्य बात यह होगी कि आप रुक जाएं, लेकिन आपको दृढ़ रहना होगा. मैं अपनी ऊर्जा को लगातार उन चीजों में डालती, जिनसे निवेशक आते, उनके सवालों का जवाब मिलता, उनकी समस्या दूर होती. 

रिसर्च फर्म CB Insights के आंकड़ों के अनुसार, पर्किन्स की सिडनी स्थित फर्म दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा स्टार्टअप है. इतना ही नहीं पर्किन्स 40 साल से कम उम्र की सबसे अमीर स्व-निर्मित महिला अरबपति हैं. वो करीब 400 अरब की मालकिन हैं.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement