कई सप्ताहों के आकलन के बाद अभिनेता बिंदु दारा सिंह चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस-3’ के विजेता बनकर उभरे जबकि माडल प्रवेश राणा दूसरे स्थान पर रहे.
अभिनेत्री पूनम ढिल्लो इनके साथ अंत तक रही और उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. पिछले महीने सबको चौंकाते हुए बिग बास के घर में प्रवेश करने वाले प्रवेश हाल के कुछ सप्ताहों में एक जबर्दस्त प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरे थे लेकिन आखिकार सफलता मिली 45 वर्षीय बिंदु को, जिन्हें विजेता के रूप में एक करोड़ रुपए की राशि मिली.
ऐसा माना जाता है कि बिग बॉस-3 के घर में प्रवेश का गुस्से में स्वीमिंग पूल में खाना फेंकना काफी मंहगा पड़ा और उसके इस बर्ताव से उसकी छवि खराब हुई और शायद यही कारण है कि उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.
बिग बास-3 के फाइनल में शानदार कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसे इसके अन्य कार्यक्रमों की भांति अमिताभ बच्चन ने प्रस्तुत किया.
इस मौके पर बिग बॉस-3 के घर से निकाले गये सदस्य जैसे विनोद कांबली, जर्मन माडल काउडिया, भोजपुरी अभिनेता कमाल रशीद खान और बालीवुड अभिनेत्री शर्लीन चोपड़ा और स्मिता शेट्टी भी मौजूद थीं. बिंदु के जीतने का मार्ग उसी समय और आसान हो गया जब जीत के दावेदारों में से एक बख्तियार ईरानी ने दस लाख रुपए लेकर स्वैच्छिक रूप से शो से बाहर निकलने का फैसला किया.