बिपाशा बसु को उनके पहनावे पर उंगली उठाने वाली तथाकथित फैशन पुलिस से सख्त नफरत है. उनका कहना है कि वह फैशन नियमों का पालन करने वालों में से नहीं हैं.
34 वर्षीया बिपाशा बुधवार को यहां प्रोमार्ट के नए ब्रांड का उद्घाटन कर रही थीं. उन्होंने कहा, 'लिबास आरामदेह लगने चाहिए. कई बार तथाकथित फैशन पुलिस कहती है बिपाशा हमेशा कसे हुए कपड़े पहनती है. हां मैं पहनती हूं तो क्या हुआ.'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि फैशन का मतलब है आपको जो अच्छा लगता है वो पहनो. मैं फैशन के नियमों का पालन नहीं करती, ऐसा नहीं है कि बाजार में जो भी नया आया है वो ही मुझे पहनना है. अगर मुझे पसंद आता है तो पहनूंगी लेकिन ये मेरे लिए जीवन मरण की बात नहीं है.'
बिपाशा जल्द ही सुपर्ण वर्मा की 'आत्मा' में दिखेंगी जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. यह फिल्म 22 मार्च को रिलीज होगी.