scorecardresearch
 

मॉनसून, टॉरनेडो, फ्लड, सुनामी... कहां से आए ये शब्द, क्या है मतलब? यहां जानिए

मौसम की स्थिति बताने के लिए तमाम शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. लोग इनके मतलब भी समझते हैं, लेकिन इन शब्दों की उत्पत्ति कैसे हुई, अब इस बारे में जान लेते हैं-

Advertisement
X
मौसम से जुड़े तमाम शब्दों के पीछे छिपे हैं उनके अर्थ (तस्वीर- PTI)
मौसम से जुड़े तमाम शब्दों के पीछे छिपे हैं उनके अर्थ (तस्वीर- PTI)

अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसके चलते महाराष्ट्र और गुजरात हाई अलर्ट पर हैं. तूफान से इनके बड़े हिस्सों में तबाही हो सकती है. बिपोर्जॉय का मतलब बंगाली भाषा में आपदा होता है. भारत सरकार का कहना है कि एनडीआरएफ समेत राहत एंव बचाव दल हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस बीच हम मौसम से जुड़े कुछ शब्दों की उत्पत्ति के बारे में जान लेते हैं. 

Advertisement

डेरेचो

ये सबसे लंबे समय तक रहने वाला सीधी रेखा वाला तूफान है. इस शब्द की उत्पत्ति 19वीं सदी में हुई थी. डेरेचो की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द directus से हुई है. जिसका मतलब है सीधा. इसमें स्पैनिश प्रननसिएशन भी जोड़ा गया, इसलिए इसे स्पैनिश शब्द भी कहा जाता है. 
 
टॉरनेडो

टॉरनेडो को बवंडर भी कहते हैं. हवा के गोल घूमने वाले चक्र को टॉरनेडो कहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इसकी उत्पत्ति स्पैनिश भाषा के शब्द tronar या to thunder से हुई है. tronar का मतलब है मुड़ना. ऐसा भी कहते हैं कि ये thunderstorm नामक शब्द से निकला है. इसमें r और o को मिक्स कर टॉरनेडो नाम पड़ा. 


 
फ्लड

बाढ़ एक प्राकृतिक और अप्राकृतिक आपदा होती है, जिसमें किसी जगह पर अतिरिक्त पानी जमा हो जाता है. फ्लड का हिंदी में मतलब बाढ़ होता है. इसे डच भाषा के शब्द 'vloed' से लिया गया है. विशेषज्ञ कहते हैं कि इसकी जड़े जर्मन भाषा के शब्द 'flut'  और फ्रेंच भाषा के शब्द 'pleut' से भी जुड़ी हो सकती हैं, जिसका मतलब बारिश होता है. 

Advertisement

ब्लिजार्ड

इसे अमेरिका में 1881 के समय काफी इस्तेमाल किया जाता था. 1700 के दशक में भी blizz शब्दा का इस्तेमाल होता था. जिसका मतलब 'तेज बारिश के साथ आने वाला तूफान' होता है. 

सुनामी

समुद्र में उठने वाले कई मीटर ऊंची लहरों को सुनामी कहा जाता है. जापानी शब्द सुनामी को भी मौसम से जुड़ी जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसकी उत्पत्ति 19वीं सदी में हुई थी. इसमें Tsu का मतलब बंदरगाह और nami का मतलब लहर होता है.

एल नीनो

एल नीनो शब्द की उत्पत्ति 19वीं सदी के आखिर में हुई थी. इस स्पैनिश टर्म का मतलब 'Little boy' होता है, यानी 'छोटा बच्चा'. इसका प्रभाव सबसे पहले 1600 में देखा गया. एल नीनो की स्थिति तब बनती है, जब एक से दूसरे स्थान जाने वाली हवाएं कमजोर पड़ जाती हैं. इससे गर्म पानी पूर्व दिशा में अमेरिका के पश्चिमी तट की तरफ आने लगता है. जिससे उत्तरी अमेरिका और कनाडा में कम बारिश होती है. साथ ही गर्मी भी सामान्य से ज्यादा पड़ने लगती है. जबकि अमेरिका के गल्फ कोस्ट और दक्षिण पूर्व में इतनी बारिश होती है कि बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है. इस स्थिति में समुद्र के नीचे का ठंडा पानी ऊपर नहीं आ पाता है. 

Advertisement

हरिकेन
 

ये बहुत तेज हवाओं वाली उग्र आंधी होती है. इस शब्द की उत्पत्ति 16वीं सदी में कैरेबियन लोगों ने की थी. जब स्पेन का कब्जा था. ये शब्द प्यूर्टो रिको के स्वदेशी लोगों से आया है. इनके शब्द Jurakán का मतलब होता है- तूफानों का देवता. स्पैनिश में इस शब्द को huracán कहा जाता है.

अवालांचे 

इसे हिमस्खलन भी कहते हैं. ये स्थिति बर्फ का बहुत बड़ा हिस्सा खिसकने से आती है. मतलब ये कि कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां बर्फ गिरती है लेकिन पिघल नहीं पाती. यही बर्फ धीरे धीरे ठोस हो जाती है. फिर भार के कारण ये आगे जाकर पहाड़ों से खिसकने लगती है. 18वीं सदी के इस टर्म की उत्पत्ति फ्रेंच Alps से हुई है. Alps यूरोप में फैली ऊंची और सबसे विस्तृत पर्वत श्रृंखला को कहते हैं. ये शब्द प्राचीन पहाड़ी भाषा से निकला है. शब्द की जड़ें lavanche शब्द से जुड़ी हैं, जिसका मतलब चढ़ाई होता है. 

मॉनसून

अरब सागर की तरफ से भारत के दक्षिण-पश्चिम तट पर आने वाली हवाओं को मॉनसून कहा जाता है. ये शब्द 1700 के दशक में अरबी भाषा से निकला है. यह एक मौसमी हवा होती है, जो भारी तूफान लाती है. अंग्रेजों ने इसका अनुवाद भारी बारिश के तौर पर किया था. इसके लिए डच भाषा में monssoen और पुर्तगाली में monçao का इस्तेमाल होता है. 

Advertisement

वेदर

इसे मौसम भी कहा जाता है. इसे ओल्ड इंग्लिश शब्द weder से लिया माना जाता है. जो जर्मन भाषा से निकला शब्द है. ये डच भाषा के weer और जर्मन के Wetter से जुड़ा है. जिसका मतलब wind यानी हवा होता है. 

तूफान से पहले गुजरात में भारी बारिश, देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement