scorecardresearch
 

विमान में सवार थे 100 यात्री, अचानक इंजन से टकराया पक्षी और लग गई भीषण आग

मामला न्यू जर्सी के अटलांटिक सिटी (Atlantic City) हवाईअड्डे का है. जहां उड़ान भरने से ठीक पहले एक बड़े पक्षी के इंजन से टकराने से स्पिरिट एयरलाइंस का विमान (Spirit Airlines Plane) आग की लपटों में घिर गया. 

Advertisement
X
विमान में लगी आग (फोटो- ट्विटर)
विमान में लगी आग (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विमान के इंजन से टकराया पक्षी
  • पक्षी टकराने से इंजन में लगी आग

अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा (Plane Crash) टल गया. दरअसल, 100 से अधिक यात्रियों को लेकर विमान रनवे से उड़ान (Plane Take Off) भरने ही वाला था कि तभी एक पक्षी विमान के इंजन से टकरा गया. जिसके बाद इंजन में आग लग गई. आग की लपटों से घिरे विमान को देखते हुए यात्री डर गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

Advertisement

आपको बता दें कि ये मामला न्यू जर्सी के अटलांटिक सिटी (Atlantic City) हवाईअड्डे का है. जहां उड़ान भरने से ठीक पहले एक बड़े पक्षी के इंजन से टकराने से स्पिरिट एयरलाइंस का विमान (Spirit Airlines Plane) आग की लपटों में घिर गया. 

पायलट ने तुरंत रोका टेकऑफ

विमान में 100 से अधिक यात्रियों के साथ चालक दल के सदस्य सवार थे. रिपोर्ट के अनुसार, पक्षी ने विमान के दाहिने इंजन को टक्कर मार दी थी. जिससे इंजन में आग गई और कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं. जिसके बाद पायलट ने तुंरत विमान के टेकऑफ को रोक दिया और इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया. 

विमान में आग लगने के बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने लोगों को अपने सामान छोड़कर नीचे उतरने का निर्देश दिया. नीचे उतरने के लिए एक स्लाइड लगाई गई, जिसके सहारे लोग विमान से आनन-फानन नीचे उतरे. हालांकि, जब तक सभी यात्री और चालक दल के सदस्य आपातकालीन स्लाइड से नीचे उतरते, तब तक हवाई अड्डे के दमकल विभाग ने आग की लपटों को बुझा दिया. 

Advertisement

विमान के केबिन में आग नहीं लगी थी और न ही धुआं अंदर आया. साउथ जर्सी ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ने कहा कि एयरबस ए320 विमान में सवार सभी 109 लोगों, 102 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस घटना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. 

Advertisement
Advertisement