भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार, पिता पुत्र या मां बेटे की नहीं बल्कि कायकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है.
नितिन गडकरी के बेटे पर आयकर विभाग का शिकंजा
गडकरी ने गुरूवार को खरसियां में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लखीराम अग्रवाल की आदमकद प्रतिमा के अनावरण के बाद एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनता है.
उन्होंने लखीराम अग्रवाल के बारे में कहा कि भाजपा की नौ राज्यों में सरकार है, यह पार्टी लोकसभा में प्रमुख विपक्षी दल है, इसके कई विधायक और सांसद हैं और भाजपा को यह जो सफलता मिली है इसका श्रेय पार्टी के लिए आजीवन समर्पित लखीराम अग्रवाल जैसे कार्यकर्ताओं को जाता है.
भ्रष्टाचार, कालाधन के खिलाफ भाजपा का 'हल्लाबोल'
गडकरी ने कहा कि राजनीति केवल चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि यह सामाजिक और अर्थिक परिवर्तन का प्रभावी उपकरण है एवं सेवा का माध्यम है. पूरी दुनिया में शक्तिशाली तथा समृद्धशाली भारत का निर्माण करना ही भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे आधुनिकीकरण के पक्ष में हैं लेकिन पाश्चात्यकरण के पक्ष में नहीं. भारत में ही विश्वगुरू बनने की क्षमता है. हिंदुस्तान एक तरफ इंडिया है और दूसरी तरफ भारत और यह खाई बढ़ रही है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.
इस दौरान गडकरी ने छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार के लिए तथा वनवासी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के मामले में छत्तीसगढ़ की मिसाल दी जाती है.
इससे पहले गडकरी ने खरसियां रेलवे स्टेशन के सामने लखीराम अग्रवाल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायगढ़ में निर्माणाधीन शासकीय मेडिकल कालेज का नाम लखीराम अग्रवाल के नाम पर करने की घोषणा की.