scorecardresearch
 

'वैसे तो बड़ा सख्त लौंडा हूं, लेकिन...', BJP नेता तेमजेन ने लड़कियों संग शेयर की तस्वीर

Temjen Imna Along Tweets: बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग ट्विटर पर आए दिन चुटकुले शेयर करते हैं. लोगों को उनका मजाकिया अंदाज काफी पसंद आता है. अब उन्होंने पांच महिलाओं के साथ एक तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
तेमजेन इम्ना अलोंग ने शेयर की तस्वीर (तस्वीर- ट्विटर)
तेमजेन इम्ना अलोंग ने शेयर की तस्वीर (तस्वीर- ट्विटर)

बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलोंग (Temjen Imna Along) ट्विटर पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह अकसर इस तरह के ट्वीट्स भी करते हैं. अब उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है और उसका कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है. अपने इस ट्वीट में वह पांच महिलाओं के साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में अलोंग ने लिखा है, 'जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी हैं! वैसे तो मैं बड़ा सख्त लौंडा हूं, पर यहां मैं पिघल गया.' उनके इस पोस्ट को 28 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement

क्या बोल रहे हैं लोग?

इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कहा, 'सख्त लौंडे गर्मी में पिघल ही जाते हैं तेमजेन. मौसम का तकाजा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मिलना भी जरूरी था और पिघलना भी जरूरी था. जरूरी था कि ये सब भी मुहब्बत बांट ही लेते.' तीसरे यूजर ने कहा, 'तेमजेन जी आपको कितनी लड़कियां प्रेम पत्र लिख चुकी हैं. जनता बेसब्री से जानना चाहती है. आंखे खुली हों या हों बंद, दीदार इनका होता है, कैसे कहूं ओ यारा ये, सख्त लौंडा कैसे पिघलता है.'

ऑनलाइन यूजर ने लिखा, 'जैसा कि वो कहते हैं, सख्त लौंडा वो नहीं है जो कभी नहीं पिघलता, सख्त लौंडा वो है, जिसको पता है कहां पिघलना चाहिए.' एक और यूजर ने कहा, 'हां,सही है  पिघलना जरूरी भी है अब, नहीं तो फिर लड़कियों के लिए एक हैंडसम उम्रदराज हो जाएगा.' कई लोगों ने तेमजेन के ट्वीट पर मीम्स भी शेयर किए हैं.

Advertisement

बता दें, 41 साल के तेमजेन इम्ना अलोंग नगालैंड के उच्च शिक्षा व पर्यटन मंत्री और नगालैंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. 

त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड के नतीजे आज

Advertisement
Advertisement