scorecardresearch
 

सत्ताधारी पार्टी के विधायक से नहीं मिले कलेक्टर, बंगले के बाहर धरने पर बैठे MLA

एमपी के एक दल‍ित व‍िधायक ने कलेक्टर पर आरोप लगाया है क‍ि कलेक्टर उनकी नहीं सुनते और झूठ बोलते हैं. वे कलेक्टर से म‍िलना चाहते थे लेक‍िन उन्होंने झूठ बोला क‍ि वे बंगले पर नहीं हैं, जबक‍ि वह अंदर ही थे. इस वजह से व‍िधायक रात को ही कलेक्टर के बंगले पर धरने पर बैठ गए.

Advertisement
X
कलेक्टर के बंगले के बाहर व‍िधायक ने द‍िया धरना.
कलेक्टर के बंगले के बाहर व‍िधायक ने द‍िया धरना.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कलेक्टर ने व‍िधायक को नहीं द‍िया म‍िलने का टाइम
  • रात के वक्त ही कलेक्टर बंगले के सामने धरने पर बैठे व‍िधायक

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राजेश प्रजापति मंगलवार को जिला कलेक्टर से खफा हो गए और अपने कार्यकर्ताओं के साथ रात के अंधेरे में कलेक्टर बंगले के बाहर बैठकर धरना देने लगे. 

Advertisement

उधर सत्ताधारी पार्टी के विधायक के धरने की जानकारी लगते ही पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और उनको मनाने का प्रयास किया गया मगर विधायक अड़े रहे और धरने पर लगातार बैठे रहे.

व‍िधायक बोले-कलेक्टर हमारी नहीं सुनते हैं 

विधायक ने कहा कि वह दलित विधायक हैं इसीलिए कलेक्टर शीलेंद्र सिंह उनकी नहीं सुनते बल्कि दलितों की सरकार सबसे ज्यादा सुनती है. सरकार में हमारी सबसे ज्यादा बात सुनी जाती है मगर यहां के कलेक्टर हमारी नहीं सुनते. हम उस क्षेत्र से आते हैं जो जिले की सबसे दूरदराज की विधानसभा है फिर भी हमारे क्षेत्र की जनता की और हमारी कलेक्टर नहीं सुना करते.

चंदला व‍िधायक राजेश प्रजापत‍ि.
चंदला व‍िधायक राजेश प्रजापत‍ि.

व‍िधायक राजेश प्रजापत‍ि फ‍िर बोले क‍ि कलेक्टर से मिलने जब हम ऑफिस चार बजे पहुंचे तो उन्होंने एक घंटे इंतजार कराया और नहीं मिले. उसके बाद बंगले पर आए तो गार्ड ने कलेक्टर को फोन किया तो उन्होंने कहा विधायक से कह दो हम घर पर नहीं है, मगर कुछ देर बाद आरटीओ बंगले से बाहर निकले. तब हमने उनसे पूछा क्या साहब है तो उन्होंने कहा साहब तो अंदर हैं. अब जरा बताइए कलेक्टर हमसे क्यों झूठ बोल रहे हैं, क्यों नहीं मिलना चाहते. क्यों हमारी उपेक्षा करते हैं. हम जनता की समस्या लेकर आए थे मगर वह हमसे नहीं मिले. 

Advertisement

आख‍िर तीन घंटे बाद रात पौने 12 बजे व‍िधायक का धरना खत्म हुआ. यह धरना कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के बंगले से बाहर आने के बाद ही खत्म हुआ. इस मामले में कलेक्टर का कहना था कि वे शासकीय कार्यों में व्यस्त थे लेकिन विधायक जी को इंतजार कराने का कोई उद्देश्य नहीं था. 

 

Advertisement
Advertisement