scorecardresearch
 

अब दलितों को रिझाने में जुटे नरेंद्र मोदी

बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार और गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव की नैया पार करने के लिए अब दलित कार्ड खेला है. मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है कि उनके 'गुड मॉर्निंग मैसेज' हर रोज सोशल मीडिया के जरिए 10,000 घरों में पहुंचने चाहिए.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार और गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव की नैया पार करने के लिए अब दलित कार्ड खेला है. मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील की है कि उनके 'गुड मॉर्निंग मैसेज' हर रोज सोशल मीडिया के जरिए 10,000 घरों में पहुंचने चाहिए.

Advertisement

गुजरात बीजेपी के दलित मोर्चा के कार्यकर्ता सम्‍मेलन में बुधवार को अचानक पहुंचे मोदी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दलित युवाओं को बीजेपी से जोड़ने के लिए एक अनूठा सुझाव दिया. उन्‍होंने कहा कि गुजरात का एक भी भाजपा का दलित नेता ऐसा नहीं होना चाहिए जो सोशल मीडिया (फेसबुक और ट्विटर) के जरिए दलित युवा के साथ जुड़ा हुआ ना हो.

मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं से पूछा, 'आप में से कितने लोग मेरे साथ सोशल मीडिया फेसबुक ओर ट्विटर के जरिए जुड़े हैं?' जब कई कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ ऊपर किए तो मोदी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि हमारे पिछड़ी जाति के मोर्चे का एक भी कार्यकर्ता ऐसा नहीं होना चाहिए जिसके सोशल मीडिया पर 10 हजार फॉलोअर ना हों.

मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'आपकी कोशिश रहे कि दलित ही आपके फॉलोअर बनें, मुझे मेरे 10 हजार दलित भाइयों-बहनों को ट्विटर फेसबुक के जरिए फॉलोअर बनाना है. आप सुबह उन्‍हें गुड मॉर्निंग का मैसेज करें और 10,000 घरों में एक साथ आपका गुडमॉर्निंग मैसेज पहुंचे.'

Advertisement

मुख्यमंत्री मोदी पिछड़ी जाति के पार्टी कार्यकर्ताओं को खुश करने कि कोशिश करते दिखे, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में दलित वोटरों का भरोसा जीता जा सके. मोदी ने कहा कि दलित कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा नेतृत्व मिलना चाहिए.

Advertisement
Advertisement