वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा शुक्रवार को पेश आम बजट को लेकर भाजपा ने आरोप लगाया कि यह बजट अमीरों और शक्तिसंपन्न लोगों पर शायद ही कोई बोझ डालता है लेकिन इसने कमजोर आम आदमी पर गहरा आघात किया है.
पार्टी ने कहा कि वह इस बजट के प्रावधानों के खिलाफ संसद में कटौती प्रस्ताव लाएगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि इस बजट से उपभोक्ताओं पर लगभग 50 हजार करोड़ रूपये का बोझ बढेगा और चूंकि हमारी आबादी का एक छोटा सा हिस्सा ही आयकर अदा करता है इसलिए इसका भार पूरी आबादी को वहन करना पडेगा.
उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाने का भी सभी अन्य उत्पादों की कीमतों पर व्यापक असर पड़ेगा और महंगाई पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि बजट में थोपे गये करों का बोझ अभूतपूर्व है और यह पहले से लगी महंगाई की लपटों को और भडकाएगा.