टिकट बंटवारे पर भारतीय जनता पार्टी में कलह के नए किस्से सामने आ रहे हैं. मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी संगीत सोम के समर्थकों और कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का पुतला फूंका है.
बताया जा रहा है कि संगीत सोम ने यहां से लोकसभा का टिकट मांगा था. लेकिन उनकी जगह संजीव बालियां को टिकट दे दिया गया. संगीत सोम के समर्थक इससे नाराज हो गए और जमकर हंगामा किया.
सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर राजपूत बहुल गांवों दाहोद, फहीमपुर, पमनावली, मुजाहिदपुर के थे. ये लोग मदकरीमपुर गांव में विरोध के लिए जुटे. उन्होंने यह भी कहा कि संजीव बलियां का समर्थन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रचार के लिए गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा.
इससे पहले, बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई ने कथित तौर पर सोम समेत चार बीजेपी विधायकों को कथित तौर पर लोकसभा टिकट देने की मांग की थी. सोम पर मुजफ्फरनगर दंगों को उकसाने के आरोप में मामला दर्ज है.