scorecardresearch
 

रामदेव पर कालिख: सियासी चाल या खतरनाक चाल!

रामदेव पर स्याही फेंकने के पीछ कोई बड़ी साजिश तो नहीं. इसकी पड़ताल करते हुए आजतक जब दिल्ली के जाकिर नगर में पहुंचा तो पता चला कि आरोपी कामरान के ऊपर तो पहले से कई आपराधिक मामले हैं.

Advertisement
X

Advertisement

रामदेव पर स्याही फेंकने के पीछ कोई बड़ी साजिश तो नहीं. इसकी पड़ताल करते हुए आजतक जब दिल्ली के जाकिर नगर में पहुंचा तो पता चला कि आरोपी कामरान के ऊपर तो पहले से कई आपराधिक मामले हैं.

कामरान के सियासी जुड़ाव की कहानी भी सामने आयी. ऐसे में लगता है कि कामरान किसी साजिश का मोहरा हो भी सकता है. 

आरोपी के भाई ने दावे तो तमाम किए, खुद को पाक साफ बताने की कोशिश भी की, लेकिन जब पुलिस के रिकॉर्ड खंगाले गए तो उसका इतिहास सामने था. दिल्ली और आसपास के इलाके में कामरान के खिलाफ 7 केसेज़ दर्ज हैं. इन मामलों में जान से मारने की धमकी देना, मारपीट करना, साजिश रचना, भड़काऊ भाषण देना और जनता की भावना भड़काने के आरोप भी हैं.

मालूम ये भी चला है कि इस शख्स की सियासत में भी रुचि रही है, खुद नगरनिगम का चुनाव भी लड़ चुका है.

Advertisement

उधर कामरान की गिरफ्तारी हुई तो इलाके में सियासत भी शुरू हो गई. कामरान के बारे में जैसे खुलासे हुए हैं वो इशारा तो यही कर रहे हैं कि कामरान की पूरी कवायद शायद सियासी फायदा उठाने की थी.
उल्‍लेखनीय है कि स्‍याही फेंके जाने के बाद बाबा रामदेव ने आजतक से बातचीत में कहा कि स्‍याही फेंकने वाले शख्‍स के पास तेजाब की बोतल भी थी.

Advertisement
Advertisement