scorecardresearch
 

ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में हो रही थी हलचल, सच जानकर लगा झटका

ऑपरेशन के बाद एक महिला को पेट में हलचल महसूस हुई. उसने चेकअप करवाया तो पता चला उसके पेट में ब्लेड का टुकड़ा छूट गया था. ये टुकड़ा करीब 5 दिन से उसके पेट में पड़ा था. इसे निकालने के लिए डॉक्टरों को फिर से सर्जरी करनी पड़ी. खुद महिला ने अपनी कहानी बताई है.

Advertisement
X
महिला ने अपनी सर्जरी को लेकर किया हैरान कर देने वाला खुलासा (सांकेतिक फोटो- गेटी)
महिला ने अपनी सर्जरी को लेकर किया हैरान कर देने वाला खुलासा (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक महिला को ओवरी (Ovary) में दिक्कत थी. इलाज के लिए उसका ऑपरेशन किया गया. लेकिन ऑपरेशन के 5 दिन बाद महिला को अपने पेट में हलचल महसूस हुई. ऐसे में वो फिर से डॉक्टर के पास गई. डॉक्टरों ने जब चेकअप किया तो उन्हें पेट में ऐसी चीज मिली जिसे देखकर महिला को बड़ा झटका लगा.

Advertisement

मेट्रो यूके के मुताबिक, मामला ब्रिटेन के ईस्ट लंदन का है. यहां 49 साल की महिला ने हाल ही में अपने ऑपरेशन को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि कुछ साल पहले उन्होंने Ovaries का ऑपरेशन करवाया था. 

ऑपरेशन के बाद पेट में हलचल हुई तो फिर से जांच करवाई. जांच में पता चला कि उसके पेट में ब्लेड का टुकड़ा रह गया है. इस ब्लेड का प्रयोग सर्जनों ने ऑपरेशन में किया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में सर्जरी के दौरान मरीज के पेट में कोई चीज छोड़ दिए जाने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. 

होश में आई तो पेट में कुछ महसूस हुआ

इसको लेकर 49 वर्षीय महिला ने कहा- जब मैं होश में आई तो मुझे अपने पेट में कुछ महसूस हुआ. जिस ब्लेड को उन्होंने ऑपरेशन में यूज किया था, उसका टुकड़ा पेट में ही टूटकर रह गया था. मेरा बहुत खून बह गया था. मैं दर्द में थी और रो रही थी. 

Advertisement

महिला ने बताया कि ब्लेड का हिस्सा पांच दिनों तक उसके पेट में रहा जिसके चलते उसे अतिरिक्त दो हफ्ते में अस्पताल में बिताना पड़ा. उसकी फिर से सर्जरी हुई और ब्लेड बाहर निकाली गई. महिला ने कहा- ये सब देखकर मैंने जिंदा बचने की आशा खो दी थी. मुझे सर्जन पर विश्वास नहीं रह गया था. 

हालांकि, पेट में कैंची, ब्लेड या कोई और सामान छूटने की ये कोई पहली घटना नहीं थी. एक डेटा में बताया गया कि ब्रिटेन में 2021 से 2022 के बीच गलती से शरीर में सामान छूटने के 291 मामले सामने आए थे. 

Netherlands Reverse Bridge: 'चमत्कार' से कम नहीं ये 'रिवर्स ब्रिज', आंखें खा जाएंगी धोखा!

Advertisement
Advertisement