फिल्म 'आशिकी 2' के गाने 'सुन रहा है न तू' को लोगों ने खूब पसंद किया. अब इसी गाने ने एक बिल्कुल अनजान नेत्रहीन बच्ची को सुर्खियों में ला दिया है.
दरअसल यूट्यूब पर इस बच्ची के गाए इस गीत को 24 घंटे में हजारों हिट्स मिले. 13 साल की टुम्पा ने 'सुन रहा है न तू' को दिल छू लेने वाले अंदाज में गाया है. दिल छू लेने वाली यह मखमली आवाज बहुत जल्द झारखंड की फिजा से निकल पूरे देश और विदेश में छा जाने को बेताब है.
कहते हैं कि कुछ लोग कड़ी मेहनत और रियाज की बदौलत मंझे हुए सिंगर बनते हैं लेकिन कुछ को कुदरत का आशीर्वाद जन्मजात मिला होता है. लोगों का मानना है कि टुम्पा नाम की यह बच्ची इसी की जीती जागती मिसाल है.
महज तीन दिन में टुम्पा अपनी आवाज के जरिए लाखों लोगों के दिलो में अपनी जगह बना चुकी हैं उम्मीद है कि टुम्पा की जादुई आवाज जल्द ही बॉलीवुड की फिल्मों के गीतों के जरिए नए फैन्स बनाएगी.