कंपनियां आजकल अतरंगी विज्ञापनों के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिशों में लगी रहती हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापन खूब वायरल हो रहे हैं. खासतौर पर नई कंपनियां विज्ञापनों में तरह-तरह के प्रयोग करती हैं. ये अपनी पंच लाइन इस तरह से लिखती हैं, जिसे पढ़ने वाला खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाता. ऐसा ही एक विज्ञापन ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी Blinkit का भी सामने आया है, जिस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. कंपनी के विज्ञापन को देख एक लड़के ने ट्वीट कर कहा कि उसे दर्द हो रहा है, जिसके बाद कंपनी उसे रिप्लाई करती है.
Blinkit के विज्ञापन पर लिखा था, 'हम कंडोम डिलीवर कर सकते हैं, लेकिन पार्टनर नहीं.' ये कंपनी 10 मिनट में डिलीवरी करने का दावा करती है. इस ट्वीट को लड़के ने रीट्वीट किया और लिखा, 'राइट, वहीं जहां दर्द होता है.' लड़के ने एक तरह से विज्ञापन को देख कहा है कि उसे इस बात का दर्द है कि कंपनी कंडोम ही डिलीवर कर सकती है और पार्टनर नहीं.
इसके बाद लड़के के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कंपनी ने कहा, 'मिनटों में दर्द निवारक स्प्रे भी डिलीवर किया जाता है.' इसके साथ एक इमोजी भी शेयर किया गया.
वायरल हो गया लड़के का ट्वीट
लड़के का ट्वीट वायरल हो गया. उसे पांच हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जबकि 334 लोगों ने रीट्वीट किया है. ब्लिंकिट ने लड़के के ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा है, 'हम उम्मीद करते हैं कि तुम्हारे लिए 2023 अलग रहे.'
वहीं लड़के के ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'ब्लिंकिट तुम टिंडर और ऊबर के साथ कोलैबोरेट क्यों नहीं कर लेते? एक पार्टनर दे देगा और दूसरा उन्हें उनकी डेस्टिनेशन तक पहुंचने में मदद करेगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'मुझे दर्द हो रहा है बिग बॉस.'
Pain relief spray delivered in minutes too 😅 https://t.co/QE5g9vaPyA
— Blinkit (@letsblinkit) January 3, 2023
बहुत से यूजर इस ट्वीट में टिंडर से लेकर शादी डॉट कॉम तक का जिक्र कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि टिंडर को ब्लिंकिट के बगल वाला बिलबोर्ड खरीद लेना चाहिए. इसके अलावा लोग मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.