scorecardresearch
 

घर की दीवारों से टपकने लगा खून, फर्श-दरवाजे हर जगह ब्लड! मालिक ने बताई सच्चाई

खुद लड़की ने अपने घर में हुई इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लेकिन जब उसने देखा कि लोग इस वीडियो को भूत-प्रेत से जोड़ने लगे हैं, तब उसने हकीकत बताने के लिए एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया. बताया जा रहा है कि लड़की के घर पर हुई इस घटना के बाद प्रीस्ट को बुलाकर वहां झाड़-फूंक भी करवाई गई थी.

Advertisement
X
घर की दीवार से खून निकलने की सच्चाई सामने आई (फोटो- टिकटॉक)
घर की दीवार से खून निकलने की सच्चाई सामने आई (फोटो- टिकटॉक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घटना के बारे में सुनकर लोग दहशत में आ गए
  • वे घटना को भूत-प्रेत से जोड़कर देखने लगे
  • जिसके बाद लड़की ने बताई सच्चाई

सोशल मीडिया अक्सर ऐसी चीजें सामने आती हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक घटना ब्राजील से सामने आई, जहां एक घर की दीवारों से खून रिसने का दावा किया गया. बाकायदा इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया, जिसमें घर की दीवारों और अन्य हिस्सों से खून की धार बहती नजर आई. ये देखकर लोग दहशत में आ गए और घटना को भूत-प्रेत से जोड़कर देखने लगे. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि एक लड़की के घर पर हुई इस घटना के बाद प्रीस्ट को बुलाकर वहां झाड़-फूंक भी करवाई गई. हालांकि, लड़की ने बाद में इसको अफवाह बताया. उसने एक ब्राजीलियन टीवी को दिए इंटरव्यू में इस घटना के पीछे जो वजह बताई वो काफी नॉर्मल निकली, जिसके बाद लोग रिलैक्स हो पाए.
 
'डेली स्टार' के मुताबिक, खुद लड़की ने अपने घर में हुई इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. लेकिन जब उसने देखा कि लोग इस वीडियो को भूत-प्रेत से जोड़ने लगे हैं, तब उसने हकीकत बताने के लिए एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया. 

लड़की ने बताई दीवारों से खून रिसने की सच्चाई 

इंटरव्यू में लड़की ने कहा कि उसके पिता पैरों के Vascular Problem से ग्रसित हैं. ऐसे में हो सकता है कि ये खून इसी वजह से घर में फैला होगा. लड़की ने कहा की खून दीवारों से बह नहीं रहा था, बल्कि एक जगह पर जमा था. टाइल्स, दीवार के निचले हिस्से आदि जगहों पर. लड़की ने आगे बताया कि वो अपने पिता को डॉक्टर्स से दिखवाएगी ताकि पता चल सके कि उनके पैर से खून क्यों निकल रहा है. 

Advertisement

वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनल साइंसेज ऑफ लंदन के निदेशक लुसियानो बुचार्ल्स ने कहा कि उनकी टीम के किसी भी व्यक्ति से अभी तक लड़की के घर आने के लिए संपर्क नहीं किया गया है. अगर संपर्क किया गया तो जांच की जाएगी. हालांकि, इस घटना को लेकर लोगों के विचार तीन हिस्सों बंट गए हैं. 

एक ग्रुप का मानना है की सच में लड़की के पिता के पैर से खून निकला होगा. जबकि दूसरे ग्रुप का मानना है कि ये सिर्फ लड़की का पब्लिसिटी स्टंट है. वहीं, तीसरे ग्रुप के मुताबिक, ये किसी भूत का ही किया हुआ है और लड़की इसे छिपा रही है. लोगों ने उसके घर को 'भूतिया घर' बताया है. इस बीच लड़की के परिवार का दावा है कि उन्हें अपने घर से भागने के लिए मजबूर किया गया. 

चीन ने दूर देश क्रोएशिया में बनाया है ये पुल

Advertisement
Advertisement