scorecardresearch
 

एब्स, मसल्स और ग्लैमरस लुक... बॉडीबिल्डर बेटी की पिता संग फोटो वायरल

एक 30 साल की बेटी और 60 साल के पिता की बॉडी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. दोनों के एब्स हैं और उनके बाइसेप्स देखने लायक हैं. जहां बेटी मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हैं, वहीं पिता वर्ल्ड चैंपियन बॉडीबिल्डर रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.

Advertisement
X
पिता और बेटी दोनों है बॉडीबिल्डर (Image: Sophie Larissa Weiss)
पिता और बेटी दोनों है बॉडीबिल्डर (Image: Sophie Larissa Weiss)

सोशल मीडिया पर एक पिता और बेटी की जोड़ी सुर्खियों में है. पेशे से दोनों ही बॉडीबिल्डर हैं. उनकी बॉडी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. पिता और बेटी दोनों के एब्स हैं. उनके बाइसेप्स देखने लायक हैं. जहां बेटी मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हैं, वहीं पिता वर्ल्ड चैंपियन बॉडीबिल्डर रहे हैं. 

Advertisement

डेली स्टार के मुताबिक, 30 साल की बेटी का नाम सोफी वीस है, जबकि उनके 60 साल के पिता का नाम टेरी वीस है. दोनों प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर हैं. टेरी वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं. वहीं, सोफी बॉडीबिल्डिंग के साथ मार्शल आर्ट में भी ट्रेंड हैं. वो बचपन से पिता के साथ वर्कआउट किया करती थीं और फिर आगे चलकर उनकी तरह ही बॉडीबिल्डिंग में अपना करियर बना लिया.   

सोफी वीस (Image: Sophie Larissa Weiss)

फिटनेस फ्रीक सोफी मॉडलिंग भी करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. उनके तीन सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जहां वो अपनी ग्लैमरस फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. उनके वीडियोज को कई-कई लाख व्यूज मिलते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पिता संग फोटोज शेयर कर पुराने दिनों को याद किया. 

पिता-बेटी की जोड़ी (Image: Sophie Larissa Weiss)

तस्वीर में सोफी और उनके पिता टेरी साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में सोफी ने अपना बचपन दिखाया. इसमें वो पिता के बगल में खड़ी हैं. इसके कैप्शन में सोफी ने लिखा- उस पुरानी तस्वीर को देखना थोड़ा भावुक है. मैं उस समय जिस तरह की लड़की थी, अब उससे बिल्कुल अलग हूं. 

Advertisement
सोफी वीस (Pic- Insta)

सोफी लिखती हैं- उस समय मैं बेहद शर्मीली थी. कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने पिता जैसे मजबूत बनूंगी. अब मैं अधिक आत्मविश्वासी, शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हूं. मेरे पिता के साथ रिश्ता हमेशा खास रहा है जो कि अच्छा है. 

जिम में साथ वर्क आउट करते हैं दोनों

सोफी पिता को अपनी 'सबसे बड़ी प्रेरणा' बताती हैं. वहीं, 60 साल के होने के बावजूद टेरी अभी भी अपनी बेटी के साथ जिम में प्रशिक्षण लेते हैं. इतना ही नहीं कभी-कभी टेरी बेटी से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी लेते हैं. 

वॉट्सऐप पर हैकिंग के साथ देखें आज की बड़ी खबरें

Advertisement
Advertisement