फिटनेस (Fitness) के मामले में अमेरिका की 42 वर्षीय वेंडी लेवरा (Wendy Levra) जवान लड़कियों को भी मात देती हैं. वेंडी लेवरा अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ रहती हैं और खुद को 'काफी यंग' मानती हैं. लेवरा एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर हैं, जिन्होंने पति के तानों से तंग आकर बॉडीबिल्डिंग (Bodybuilding) को अपना करियर चुना. वह पति से तलाक ले चुकी हैं और अपने बच्चों व बॉयफ्रेंड के साथ रह रही हैं.
'मिरर यूके' के मुताबिक, Nevada में रहने वाली वेंडी लेवरा अब एक पेशेवर बॉडी बिल्डर है. वेंडी के 15 इंच के बाइसेप्स, सुडौल बॉडी, मजबूत मसल्स देखकर हर कोई दंग रह जाता है. वेंडी ने जब एक बार पति से जिम जाने की बात कही थी तो उसने उसका मजाक उड़ाया. ये बात वेंडी को बुरी लग गई और बॉडी बिल्डर बनने के लिए वह 35 साल की उम्र में जिम में शामिल हो गई. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
कड़ी मेहनत और जिम जाकर वेंडी लेवरा ने ऐसी बॉडी बनाई कि उन्हें नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल गया. उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में कई सारे अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
पति से तलाक, नौकरी छोड़ी, नया पार्टनर मिला
बता दें कि वेंडी की प्रोफेशनल जिंदगी की तरह ही निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है. उन्होंने पर्सनल ट्रेनर बनने और बॉडीबिल्डिंग में आगे बढ़ने के लिए अपनी बीमा कंपनी की नौकरी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया.
कुछ साल बाद वेंडी को अपने से 15 साल छोटे सीन ऑफलेटरी (Sean O'flattery) का साथ मिला. जो वेंडी की जिम में मदद करता है. वह भी बॉडीबिल्डिंग लाइफस्टाइल में है. कुछ ही दिनों में वो एक दूसरे से घुल मिल गए और पिछले 3 सालों से साथ रहे हैं. वेंडी ऑफलेटरी को अपना बॉयफ्रेंड बताती हैं.
दादी बन चुकी हैं वेंडी
वेंडी के दो बेटे हैं. बड़े बेटे की उम्र 25 साल है जबकि छोटे की उम्र 17 साल है. बड़े बेटे की एक बेटी भी है. यानी वेंडी दादी भी बन चुकी है. वह कहती हैं कि बॉयफ्रेंड को मेरे बच्चों का साथ पसंद है. उनके बीच कभी मनमुटाव नहीं होता. वे अब बहुत अच्छे दोस्त हैं, उम्र हमारे साथ कभी कोई समस्या नहीं रही. हालांकि, बड़ा बेटा बाहर रहता है.
वेंडी लेवरा कहती हैं पहले वह अवसाद में चली गई थीं, लेकिन जिम जाने के बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ. वह रोजाना कम से कम 2 घंटे जिम करती हैं. खाने-पीने पर खूब ध्यान देती हैं. सुबह चालीस मिनट कार्डियो भी करती हैं और बहुत सारा प्रोटीन फूड लेती हैं.