बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की तबीयत खराब है और शनिवार से वो मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. राजेश खन्ना की सेहत लेकर अब बॉलीवुड हस्तियों की चिंताएं बढ़ रही हैं.
खबर है बॉलीवुड के शशंशाह अमिताभ बच्चन ने राजेश खन्ना से मिलने का वक्त मांगा था. अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान ने भी राजेश खन्ना से मिलने का वक्त मांगा था लेकिन राजेश खन्ना ने अभी किसी को मिलने का वक्त नहीं दिया है.
राजेश खन्ना के पेट में इन्फेक्शन है और शनिवार को दोबारा वो अस्पताल में भर्ती हुए. वैसे आपको बता दें. राजेश खन्ना ने सोमवार को अस्पताल में आराम से नाश्ता और खाना खाया था. मंगलवार को भी उन्होने सुबह का नाश्ता खाया. अस्पताल में डिंपल, रिंकी खन्ना और उनके निजी सहायक भूपेश राजेश खन्ना का लगातार खयाल रख रहे हैं.
अमिताभ बच्चन और सलमान खान की मुलाकात तो राजेश खन्ना से नहीं हो पाई है लेकिन सदी की महान गायिका लता मंगेशकर ने राजेश खन्ना से फोन पर बात की.