scorecardresearch
 

मर्दों के नुमाईश के लिये अभी तैयार नहीं बॉलीवुड

दबंग फिल्म में जिस्म की नुमाइश करते खलनायक छेदी सिंह की भूमिका करने वाले सोनू सूद इन दिनों सुखिर्यों में हैं.

Advertisement
X

दबंग फिल्म में जिस्म की नुमाइश करते खलनायक छेदी सिंह की भूमिका करने वाले सोनू सूद इन दिनों सुखिर्यों में हैं.

Advertisement

दबंग में अपने मांसपेशियों की नुमाइश कर चुके सोनू सूद का मानना है कि अभी भी बालीवुड और भारतीय दर्शक उस सिनेमाई सोच तक नहीं पहुंच सके हैं. जहां अभिनेता की जिस्म नुमाइश को स्वीकार किया जा सके.

सोनू ने बताया, ‘मैं सोचता हूं कि हम अभी भी इस (मर्दों के जिस्म की नुमाइश) पर विचार कर रहे है. साफ कहूं तो हमारे आभिनेता इसके लिये तैयार नहीं हैं.’

उन्‍होंने कहा, ‘भारतीय दर्शक भी इसे देखने के लिये अभी तैयार नहीं हैं. हम अभी भी एक विशेष प्रकार की मानसिकता से चिपके हुये हैं. अपनी कमीज उतारना आसान नहीं है जहां आपका सीना खुला होता है. इसे करने के लिये अटूट विश्वास की आवश्यकता है. आपको अपने शरीर के साथ संतुलित होने की जरुरत है.

नील नितिन मुकेश और जॉन अब्राहम के कुछ फिल्मों में बोल्ड न्यूड सीन देने का जिक्र करते हुए जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे इस तरह के सीन को शांति से कर सकते थे.

Advertisement

इस का जवाब देते हुये उन्‍होंने कहा, ‘यह सुनने में घिसा पिटा लगता है लेकिन अगर सीन की जरुरत हो तो मुझे ऐसा करते वक्त किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. केवल मैं चाहूंगा कि इस बारे मुझे आश्वस्त किया जाए.’

Advertisement
Advertisement