सचिन ने क्रिकेट का सबसे बड़ा करिश्मा किया है, सचिन ने क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. बॉलीवुड भी सचिन को सलाम कर रहा है, महाशतक की बधाइयां दे रहा है. इस लम्हे का पूरे हिंदुस्तान की सवा सौ करोड़ जनता को महीनों से इंतज़ार था. जब सचिन ने महाशतक लगाया तो जैसे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई.
सचिन बांग्लादेश के खिलाफ़ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतक ठोक दिया. मास्टर ब्लास्टर ने 10 चौके एक छक्का लगाकर 138 गेंदों पर अपने क्रिकेट करियर का 100वां शतक पूरा कर लिया. सचिन की इस कामयाबी पर पूरे देश से बधाइयां आनी शुरू हुई तो बॉलीवुड भी खुशी से फूले ना समाया.
सचिन की इस उपलब्धि पर फिल्मी सितारों ने ट्विटर पर भी बधाई संदेश भेजने शुरू कर दिए.
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट पर ट्विटर पर लिखा, भारत ने चैन से सांस ली. सचिन ने एक अविश्वसनीय कारनामा कर दिखाया. शतक का सैकड़ा, न पहले कभी हुआ और ना शायद कभी होगा.’ बिग बी ने तेंदुलकर की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक शेर कभी भी मेमने के विचारों से चिंतित नहीं होता है. भगवान की विशेष रचना हैं सचिन.’
अपनी जादूई आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने तेंदुलकर को बधाई देते हुए ट्वीट किया, नमस्कार. सचिन ने आज फिर से इतिहास रच दिया. सचिन को मेरी बहुत शुभकामनायें और बधाई.’
चर्चित अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, ‘एक बार फिर से सचिन ने हमें मुस्कराने, जश्न मनाने, नृत्य करने और ठहाका लगाने का मौका दे दिया है. मुझे भारतीय होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं. जय हो.’
सैफ अली खान ने कहा, ‘सचिन सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं. सचिन को महाशतक की बधाई.’
अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘हमारी खुशनसीबी है कि हमें मास्टर की यह नायाब पारी देखने को मिली.’
आजतक पर सचिन तेंदुलकर को बधाईयां देते हुए बप्पी लहरी ने ‘ऊ ला ला...’ गाने को सचिन के लिए गाया. साथ ही उन्होंने ‘दिल में हो तुम, आंखों में हो तुम...’ भी सचिन को समर्पित करते हुए गाया.
‘फैशन’ जैसी बहुचर्चित फिल्म बनाने वाले फिल्मकार मधुर भंडारकर ने कहा, क्रिकेट के भगवान ने एक बार से साबित कर दिया है कि वह ऐसा क्यों कहे जाते हैं. शतकों का सैंकड़ा पूरा करने के लिये सचिन आपको बधाई. आप हमेशा हमारा सिर गौरव से ऊंचा कर देते हैं.’
खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने कहा, उस आदमी को सलाम जिसने तमाम आलोचनाओं को बावजूद हौसला नहीं छोड़ा. सचिन ने विश्व क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. शतकवीर सचिन आपको बधाई हो.’
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, बधाई हो सचिन. इतना शानदार खेल देखना मेरे लिये सम्मान की बात है. हम भाग्यशाली हैं. कम ऑन इंडिया. सचिन कितने अच्छे हैं? वह सबसे अच्छे हैं. उनका मूल्यांकन करना बंद करो. खामियां खोजना बंद करो और उनके इस शतक जश्न मनाओ.’
बंगाली बाला बिपाशा बसु ने कहा, ‘महान तेंदुलकर को उनके 100वें शतक के लिये सलाम. हमने इसे देखने के लिये अपनी शूटिंग रोक दी थी. प्रफुल्लित और भाव विभोर करने वाला.’