scorecardresearch
 

महिला बॉस ने चौंकाया, कर्मचारियों को दिए 80-80 लाख रुपये बोनस

महिला बॉस ने मीटिंग बुलाई और कहा कि 10 लोगों का नाम ले रही हूं. इन 10 लोगों को बोनस दिया जाएगा. जब बोनस दिया गया तो सभी की आंखें खुली रह गईं. क्योंकि कर्मचारियों को 80-80 लाख रुपये से अधिक का बोनस दिया गया. अब इस महिला बॉस की दरियादिली सुर्खियों में है.

Advertisement
X
अरबपति बिजनेस वुमन गीना राइनहार्ट (Gina Rinehart/Getty)
अरबपति बिजनेस वुमन गीना राइनहार्ट (Gina Rinehart/Getty)

एक महिला बॉस ने अपने कर्मचारियों को तगड़ा बोनस देकर चौंका दिया. उन्होंने एक मीटिंग में बोनस देने का ऐलान किया. क्रिसमस के मौके पर उन्होंने अपने 10 कर्मचारियों को 80-80 लाख रुपये से अधिक दिए हैं. बॉस की इस दरियादिली की अब चर्चा हो रही है.

Advertisement

महिला बॉस का नाम गीना राइनहार्ट (Gina Rinehart) हैं. ऑस्ट्रेलियाई अरबपति राइनहार्ट, Hancock Prospecting नाम की माइनिंग और एग्रीकल्चरल कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इस कंपनी को उनके पिता ने स्थापित किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, राइनहार्ट 34 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर शख्सियत हैं.

गीना राइनहार्ट ने हाल ही में अपनी एक कंपनी (Roy Hill) के 10 कर्मचारियों को अचानक से बोनस देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने प्रत्येक को 82-82 लाख रुपये बोनस के रूप में दिए हैं. इसे 'क्रिसमस बोनस' बताया गया है.  
 
हैरान रह गए सारे कर्मचारी

हालांकि, इससे पहले राइनहार्ट ने अपने कर्मचारियों को एक महत्वपूर्ण घोषणा के लिए तैयार रहने के लिए कहा था. लेकिन तब उन्होंने बोनस देने या किसी अन्य प्रकार का सरप्राइज देने की बात नहीं कही थी. ऐसे में जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम बोनस में देने की बात कही तो कर्मचारी हैरान रह गए. 

Advertisement

बताया गया कि राइनहार्ट ने कंपनी की मीटिंग बुलाई और एकाएक कर्मचारियों के सामने कहा कि वो 10 नामों को बुलाने जा रही हैं. इन नामों को 100,000 डॉलर (करीब 82 लाख रुपये) का क्रिसमस बोनस प्राप्त होगा. ये सुनते ही लोग हैरान रह गए. बोनस पाने वालों में से एक कर्मचारी तो केवल तीन महीने पहले ही कंपनी में काम करने आया था.

news.com.au के अनुसार, राइनहार्ट की कंपनी ने पिछले 12 महीनों में 3.3 अरब डॉलर (190 अरब रुपये से अधिक) का मुनाफा कमाया है. इसके लिए राइनहार्ट ने अपने कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि जब उनकी कंपनी ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया तो ऑस्ट्रेलिया को भी काफी लाभ हुआ. 

Expensive Fruit: 15 बुलेट बाइक की कीमत के बराबर है इस फल का रेट..

Advertisement
Advertisement