एक बिजनेसमैन ने अपने कर्मचारियों के हॉलिडे और बोनस पर करीब 4 करोड़ रुपए का खर्चा किया है. अब सोशल मीडिया में शख्स को 'दुनिया का बेस्ट बॉस' कहा जा रहा है. इस शख्स का शुरुआती जीवन बहुत संघर्षमय रहा था.
बिजनेसमैन मार्क नीलसन (Mark Neilson) की उम्र 35 साल है. उन्होंने अपने कर्मचारियों पर करोड़ों रुपए का खर्चा किया है. मार्क शुरुआती करियर में वेटर और वैलेट अटैंडेट के तौर पर भी काम कर चुके हैं. 21 साल की उम्र में उन्होंने क्रेग्सलिस्ट नाम की जॉब वेबसाइट में लाइफ इंश्योरेंस समेत तमाम फील्ड में नौकरी के लिए अप्लाई किया था.
अब मार्क अमेरिका में खुद की इंश्योरेंस कंपनी चलाते हैं. मार्क ने कहा कि बैंक में पैसा जमा कर ब्याज लेने की तुलना में वह इसे मेहनती कर्मचारियों पर खर्च करना पसंद करते हैं. मार्क ने कहा कि ऐसा करने से उनके कर्मचारी भी मोटिवेट रहते हैं. उन्होंने कहा- मैं कर्मचारियों को उनके काम के बदले प्रोत्साहित करना चाहता हूं ताकि वे लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें.
केवल इसी साल की बात करें तो मार्क ने 50 कर्मचारियों को आइसलैंड भेजा और फाइव स्टार होटल में रुकवाया. इस पर कुल खर्चा 81 लाख रुपए खर्च हुए. वहीं, इन लोगों को 60 लाख रुपए से ज्यादा का कैश बोनस भी दिया.
मार्क ने करीब पांच साल पहले अपनी खुद की इंश्योरेंस कंपनी बनाई. उन्होंने कंपनी में कई पूर्व डॉक्टरों और गृहिणियों की भर्ती की, जो अमेरिका के विभिन्न राज्यों में रिमोटली रहकर काम करते हैं.
'10 महीनों का नहीं 10 साल का चाहता हूं साथ'
इंश्योरेंस एजेंसी चलाने वाले मार्क ने कहा कि उनकी चाहत है कि लोग उनके साथ 10 साल तक रहें ना कि 10 महीनों तक. अगर वे सालों तक उनके साथ रहेंगे तो इससे उन्हें मदद मिलेगी और उनके अंदर भी कॉन्फिडेंस आएगा.
मार्क ने बताया कि उनका शुरुआती जीवन अमेरिकी राज्यों अलास्का और उटाह में बीता था. उनके पिता मछुआरे थे और पटाखे बेचने का भी काम करते थे. मार्क ने कहा कि उनका शुरुआती जीवन बहुत ही गरीबी में बीता.
जब इस बॉस ने कर्मचारियों को भेजा बाली
मार्क की तरह ही कुछ इसी तरह की दरियादिली ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले Katya Vakulenko ने पिछले साल अपने कर्मचारियों के लिए किया था. उन्होंने 2 सप्ताह के लिए अपने कर्मचारियों को हॉलिडे पर बाली भेजा था.
वहीं, स्टार्टअप फाउंडर एश्ले जोंस (Ashley Jones) ने अपने कर्मचारियों को स्पेन के इबिजा शहर में छुट्टियां मनाने के लिए भेजा था. इस यात्रा के अलावा एश्ले ने अपने कर्मचारियों को काल्विन हैरिस के शो का टिकट भी दिया था.