scorecardresearch
 

अब नौकरी पर आने की जरूरत नहीं... बॉस की बात सुन महिला कर्मचारी ने उठाया खतरनाक कदम!

लड़की ने ऑफिस में तोड़फोड़ मचा दी और बॉस का तगड़ा नुकसान कर दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 

Advertisement
X
महिला कर्मचारी ने स्टोर में की तोड़फोड़ (फ़ोटो- ट्विटर)
महिला कर्मचारी ने स्टोर में की तोड़फोड़ (फ़ोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की का आरोप- बिना बताए नौकरी से निकाला
  • गुस्से में लड़की ने उठाया कदम

एक लड़की नौकरी से निकाले जाने के बाद बॉस पर भड़क उठी. इसके बाद उसने बदला लेने के लिए जो कदम उठाया, उसने सभी को हैरान कर दिया. लड़की ने ऑफिस में तोड़फोड़ मचा दी और बॉस का तगड़ा नुकसान कर दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. 

Advertisement

दरअसल, अर्जेंटीना की रहने वाली 25 साल की एवेलिन रोल्डान Polo Supermarket में काम करती थी. बीते मंगलवार को उससे कहा गया कि अब उसे जॉब पर आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बॉस ने उसे नौकरी से निकाल दिया है. इस बात से रोल्डान बेहद खफा हो गई और गुस्से में स्टोर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. 

रोल्डान ने स्टोर में रखी शराब की बोतलों को जमीन पर पटकना शुरू कर दिया. उसने कई महंगी शराब की बोतलें जमीन पर फेंककर चकनाचूर कर दीं. स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी ये हरकत कैद हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. 

पुलिस के सामने रोल्डान ने स्वीकार किया कि उसने जो किया वह गलत था, लेकिन उसने यह कहकर अपना बचाव भी किया कि वह नौकरी से निकाल दिए जाने से नाराज थी. रोल्डान का कहना था कि नौकरी से निकाले जाने की बात सुनकर वो अपना आपा खो बैठी और गुस्से में ये कदम उठाया. रोल्डान ने यह भी कहा कि बॉस ने बिना उसकी बात सुने उसे जॉब से बाहर का रास्ता का दिखा दिया था. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोल्डान स्टोर में तोड़फोड़ कर रही है. उसे रैक में रखी शराब की बोतलों को जमीन पर गिराते हुए देखा जा सकता है. आसपास लोगों की चीखने की आवाजें आ रही हैं. जमीन पर सैकड़ों बोतलें पड़ी हुई हैं.  

Advertisement
Advertisement