scorecardresearch
 

कंपनी का मुनाफा बढ़ा तो बॉस ने सभी स्टाफ पर बरसाए नोट!

बढ़ती महंगाई के बीच कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हुआ. इसे देखते हुए बॉस ने अपने कर्मचारियों के बीच 37 लाख रुपए बांट दिए. और कहा- मुनाफा जिन लोगों की वजह से हो रहा है उनको इसका एक हिस्सा वापस देना चाहिए.

Advertisement
X
बॉस ने सभी कर्मचारियों को करीब 62-62 हजार रुपए का दिया बोनस (Credit- James Hipkins)
बॉस ने सभी कर्मचारियों को करीब 62-62 हजार रुपए का दिया बोनस (Credit- James Hipkins)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉस ने कंपनी के 60 मेंबर्स के बीच करीब 37 लाख रुपए बांटे
  • बॉस ने कहा- विपरीत हालात में ये उनके लिए एक बड़ी मदद है

एक कंपनी के बॉस ने अपने सभी कर्मचारियों को करीब 62-62 हजार रुपए दिए हैं. ताकि बिजली बिल के बढ़े रेट की वजह उन्हें दिक्कत ना हो. उनका मानना है कि कंपनी को मुनाफा हो रहा है तो कंपनी के कर्मचारियों को इसका इनाम देना चाहिए.

Advertisement

ब्रिटेन के एमरीज टिम्बर एंड बिल्डर्स मर्चेंट्स के 51 साल के मैनेजिंग डायरेक्टर जेम्स हिपकिंस ने अपने कर्मचारियों को जबरदस्त तोहफा दिया. उन्होंने कंपनी के 60 मेंबर्स के बीच करीब 37 लाख रुपए बांट दिए.

जेम्स ने कहा कि वह जानते हैं कि सभी लोग मुसीबत में हैं. ऐसे में वह उनकी मदद और कंपनी के मुनाफे को शेयर करना चाहते थे. दरअसल, पिछले हफ्ते ही ब्रिटेन में बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी की गई है. एक कैटगरी के घरों के लिए काउंसिल टैक्स बिल को 3.5 फीसदी भी बढ़ा दिया गया है. वहीं पानी के बिल भी बढ़ा दिए गए हैं.

जेम्स ने द सन से बातचीत में कहा- सभी लोग इस हालात से जूझ रहे हैं. ऐसे में हम अपने स्टाफ के साथ कुछ खुशियां शेयर करना चाहते हैं. स्टाफ के लोगों को इस बोनस की उम्मीद नहीं थी और वो बहुत खुश हो गए थे. इस विपरीत हालात में ये उनके लिए एक बड़ी मदद है.

Advertisement

जेम्स को उम्मीद है कि इन पैसों से बढ़ती महंगाई से मुकाबला करने में उसके कर्मचारियों को मदद मिलेगी. बता दें कि ब्रिटेन में बेसिक चीजों की भी कीमतें आसमान छू रही है. ऐसे में जेम्स को लगता है कि कंपनी के मालिकों को अपने कर्मचारियों की मदद करनी चाहिए.

एमरीज टिम्बर एंड बिल्डर्स मर्चेंट्स के मालिक ने कहा कि उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं. उनका मानना है कि अगर कंपनी को मुनाफा हो रहा है तो कंपनी के कर्मचारियों को इसका इनाम न देना गलत है. उन्होंने कहा- हमारी कंपनी के कारोबार में अच्छा मुनाफा हो रहा है. ये मुनाफा जिन लोगों की वजह से हो रहा है उनको इसका एक हिस्सा वापस देना सही है.

जेम्स ने आखिर में कहा- अच्छा बॉस वो है जो अच्छा मुनाफा लाता है लेकिन कंपनी में अच्छा माहौल और सबको बेहतर अवसर देने की जिम्मेदारी भी उसी की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement