scorecardresearch
 

'मोबाइल नंबर में है ये अंक तो नहीं मिलेगी Job', कंपनी पर भड़के लोग

कंपनी में नौकरी के लिए बॉस ने ऐसी शर्त रख दी कि बहस छिड़ गई. लोग इस कंपनी की खूब आलोचना कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जो बॉस के साथ दिख रहे हैं. दरअसल, नौकरी के लिए आने वाले लोगों के लिए बॉस ने शर्त रखी है कि वह सिर्फ ऐसे लोगों की ही भर्ती करेंगे जिनके फोन नंबर का पांचवां डिजिट 5 ना हो.

Advertisement
X
'फोन नंबर का पांचवा डिजिट 5 होना बैड लक माना जाता है' (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
'फोन नंबर का पांचवा डिजिट 5 होना बैड लक माना जाता है' (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

एक कंपनी के बॉस ने ऐलान कर दिया है कि वह ऐसे लोगों को हायर नहीं करेंगे जिन लोगों के मोबाइल फोन नंबर का पांचवां डिजिट 5 होगा. इस अजीबोगरीब ऐलान के बाद कंपनी के खिलाफ लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.

Advertisement

मामला चीन का है. शेंजेन की एजुकेशन कंपनी के बॉस ने जॉब के लिए आने वाले उम्मीदवारों से कहा है कि अगर वे लोग फर्म में नौकरी चाहते हैं तो अपना फोन नंबर चेंज करवा लें.

बताया जा रहा है कि जॉब के लिए यह मांग एक अंधविश्वास के आधार पर रखी गई है. फोन नंबर का पांचवा डिजिट 5 होना बैड लक का संकेत माना जाता है. What's On Weibo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस अजीबोगरीब कंडीशन का स्किल या वर्क एथिक्स से कोई लेना-देना नहीं है. इसे लेकर ऑनलाइन बहस भी शुरू हो गई.

ज्यादातर लोगों ने बॉस के इस ऐलान पर आपत्ति जताई. एक Weibo यूजर ने लिखा- यह 21वीं सदी है और यहां अब भी ऐसे अंधविश्वासी बॉस हैं. आप किसी ज्योतिष को क्यों नहीं हायर कर लेते हैं?

Advertisement

हालांकि, कुछ लोग बॉस के फोन नंबर वाले ऐलान को सही भी ठहराते दिखे. एक यूजर ने लिखा- मेरी मां ने मुझसे कहा था कि अगर फोन नंबर में 0 और 5 ना हो तो बेस्ट होगा, इसलिए मेरे फोन नंबर में एक भी 5 नहीं है.

एस्ट्रोलॉजी और न्यूमेरोलॉजी के एक्सपर्ट जिमेंजुन ने बताया कि चीन की कंपनियों के हायरिंग कंडीशन्स प्राचीन चीनी टेक्स्ट से प्रभावित होते हैं. जिमेंजुन ने दावा किया कि फोन नंबर का पांचवां डिजिट अगर 5 हो तो स्टाफ के सीनियर्स के साथ झगड़े होने के संभावना बढ़ जाते हैं और यह बॉस के लिए भी बैड लक साबित होता है.

कई Weibo यूजर्स ने अपने बॉस के अजीबोगरीब नियमों के बारे में बताना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा कि उनका बॉस ऑफिस के कूलर से पानी पीने के भी पैसे वसूलता है. यूजर ने बताया कि पानी के लिए उनलोगों को महीने के 345 रुपए देने होते हैं.

वहीं, सोशल मीडिया पर स्टाफ के लिए ‘nobody cares, work harder’ का पोस्टर लगवाने की वजह से एक अन्य बॉस की भी आलोचना हो रही है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement