scorecardresearch
 

कबाड़ से खरीदा 80 लाख का प्लेन, फिर उसी में बनाया घर, VIDEO में देखें शान-ओ-शौकत

कबाड़खाने से 80 लाख का प्‍लेन खरीदकर बुजुर्ग व्‍यक्ति ने उसे घर बना लिया. इस प्‍लेन में रहकर बुजुर्ग इंजीनियर कई जरूरी काम करता है. प्‍लेन में रहने के लिए हर महीने शख्‍स को 30 हजार रुपये किराया भी देना पड़ता है. इस प्‍लेन में दैनिक जरूरत से संबंधी कई चीजें मौजूद हैं.

Advertisement
X
प्‍लेन को शख्‍स ने लाखों रुपए में खरीदा और घर बना दिया (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
प्‍लेन को शख्‍स ने लाखों रुपए में खरीदा और घर बना दिया (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

शौक बड़ी चीज है...एक शख्‍स ने इस कहावत को सच साबित करते हुए 80 लाख रुपये का प्‍लेन कबाड़खाने से खरीदा और इसे अपना घर बना लिया. इस 'एयरप्‍लेन होम' में रहने के लिए बुजुर्ग शख्‍स को हर महीने 30 हजार रुपये किराया भी देना पड़ता है.

Advertisement

पेशे से इलैक्ट्रिकल इंजीनियर 73 साल के ब्रूस कैंपबेल (Bruce Campbell) ने बोइंग 727 जेटलाइनर प्‍लेन को घर के रूप में मोडिफाई किया है. ब्रूस ने इस प्‍लेन को साल 1999 में कबाड़खाने से खरीदा था. यह प्‍लेन 1066 फीट लंबा है और इसका वजन 32 हजार किलोग्राम है. यह प्‍लेन अपने समय में इकोनॉमी क्‍लास वाला था, जिसमे शुरू से लेकर अंत तक 200 यात्री सीटें थीं. प्‍लेन को घर बनाने में ब्रूस को 15 लाख रुपये का खर्च आया. इस प्रोसेस में दो साल का समय लगा.

ब्रूस जो 30 हजार रुपये का किराया देते हैं, उसमें बिजली का बिल और प्रॉपर्टी टैक्‍स शामिल है. प्‍लेन के अंदर घर की जरूरत से संबंधी चीजें जैसे शावर, रसोई, माइक्रोवेब ओवन, फ्रिज शामिल हैं. ब्रूस ने बताया कि वैसे तो यह प्‍लेन उन्‍होंने कबाड़खाने से खरीदा, लेकिन प्‍लेन के कई फंक्‍शन आज भी काम करते हैं.

Advertisement

कब हुआ इस प्‍लेन का आखिरी बार यूज?

इस विमान का आखिरी बार उपयोग 1975 में एयरलाइन के मालिक एरिस्‍टोटल ओनासिस (Aristotle Onassis) के अवशेषों को ले जाने के लिए किया गया था. ओनासिस एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन थे, जिनकी शादी अमेरिका की पूर्व फर्स्‍ट लेडी जैकलीन केनेडी ओनासिस (Jacqueline Kennedy Onassis) से हुई थी.

प्‍लेन को जब ब्रूस ने खरीदा तो यह प्‍लेन उड़कर ग्रीस से अमेरिकी राज्‍य ओरेगन आया था.  इसके बाद प्‍लेन हिल्सबोरो शहर से होते हुए ब्रूस की जगह पहुंचा. प्‍लेन जब ब्रूस की जगह पर पहुंचा तो इसका इंजन और दूसरी चीजें हटा दी गई थीं.


आखिर क्‍यों खरीदा ये प्‍लेन?

ब्रूस अब 73 साल के हो चुके हैं. उन्‍होंने CNBC को बताया कि 15 साल की उम्र में उन्‍होंने टीवी पर एयरप्‍लेन बोनयार्ड देखा, इसके बाद ही उन्‍होंने तय कर लिया था कि वह एक ऐसा प्‍लेन खरीदेंगे. एयरप्‍लेन बोनयार्ड वह जगह होती है, जहां रिटायर हो चुके प्‍लेन रखे जाते हैं.

ब्रूस ने कहा कि कई बार विजिटर भी उनके इस प्‍लेन को देखने आते हैं. ब्रूस ने कहा नए लोग जब इस जगह आते हैं तो उन्‍हें बेहद खुशी मिलती है. ब्रूस ने बताया कि वह साल में आधे समय अमेरिका में तो आधे समय जापान में अपनी पत्‍नी के साथ रहते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement