एक शख्स ने महज 17 साल की उम्र में अपना पहला घर खरीदा. लेकिन, अब इस शख्स के 37 मकान हो चुके हैं. शख्स की एक महीने की कमाई लाखों में है. यह शख्स पॉडकास्ट शो में भी लोगों को प्रॉपर्टी से जुड़ी टिप्स देता हुआ नजर आता है.
news.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, गोरो गुप्ता नाम के शख्स की महीने की पैसिव इनकम 13 लाख रुपए से ज्यादा है. गोरो गुप्ता बिजनेस के सिलसिले में अपना समय ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया और गोल्ड कोस्ट में बिताते हैं.
गोरो गुप्ता ने महज 17 साल की उम्र में अपने पिता की मदद से पहला घर शरीदा था. अब गोरो गुप्ता की उम्र 40 साल है. उनकी सफलता की कहानी कई लोगों को प्रभावित कर रही है. खास बात यह है वह पिछले 10 सालों में खुद के दम पर 10 प्रॉपर्टी के मालिक बन चुके हैं.
प्रॉपर्टी खरीदने के लिए उन्होंने ऑफसेट लोन का उपयोग किया था. यही वजह थी कि वह एक के बाद एक प्रॉपर्टी खरीदते गए. गोरो गुप्ता ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता का हाथ भी है. क्योंकि, शुरुआत में उन्होंने ही घर खरीदने के लिए उनकी पैसों से मदद की थी.
गोरो गुप्ता ने कहा कि इन घरों को खरीदने के लिए ऑफसेट लोन लिया था. गोरो ने कहा कि अगर आपको पता है कि इसका (ऑफसेट लोन) उपयोग किस तरह किया जाता है तो फिर आप 10 साल से कम समय में ऋण का भुगतान कर सकते हैं.
गोरो ने यह सलाह भी दी कि लोगों को उस प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहिए, जिसमें पैसों बहुत तेजी से बढ़ता है. गोरो का इशारा कमर्शियल प्रॉपर्टी की तरफ था.
गोरो लोगों को फाइनेंस से जुड़ी सलाह भी देते हैं. यही वजह है कि वह ऑस्ट्रेलिया में बिजनेस वर्ल्ड में जाना पहचाना नाम हैं.